लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर पुलिस ने निकाली कोरोना जन जागरूकता बाइक फ्लैग मार्च
Lockdown मैं नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वाले 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध कार्यवाही व 33 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही
रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रायपुर द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2020 से 28 सितंबर 2020 तक रायपुर जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है उक्त लॉकडाउन को पूर्णता सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के लगभग 80 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा करुणा जन जागरूकता बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया जो शहर के भीतर तंग एवं सकरी गलियों में जाकर लाउड इनहेलर के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु घर में रहने व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमित हाथ धोने फेस मास्क का उपयोग करने एवं सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी जानकारी दिया गया!
लॉक डाउन की दूसरे दिन शहर के सभी entry-point एवं प्रमुख चौक चौराहों पर नाकेबंदी 24 घंटे की जा रही है जिसमें लॉक डाउन का नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घर से निकलने वाले वाहन चालकों को रोककर पूछताछ किया जा रहा है बिना उचित कारण के अनावश्यक घूमते पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है ! आज दूसरे दिन ऐसे 100 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट पर कार्यवाही किया गया, साथ ही 47 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत 33 प्रकरण दर्ज किया गया!
अपील राजधानी के लोगों से अपील है की कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ की रोकथाम एवं चयन को तोड़ने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रायपुर द्वारा जारी लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग दें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकले पूर्णा गाइडलाइन का पालन करें फेस मास्क का उपयोग करें नियमित समय पर हाथों की सफाई करें पूर्णा संक्रमण की रोकथाम हेतु रायपुर पुलिस का सहयोग करें