November 22, 2024

लॉकडाउन में परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ही होगा पास, एनएसयूआई ने किया स्वागत

0

रायपुर : लॉकडाउन के बीच होने वाली सभी परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र ही पास होगा. 21 तारीख रात 9 बजे से लग रहे लॉकडाउन में सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएग । जिसे देखते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र ही पास मान्य करने की अपील की थी. विद्यार्थी को समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिया है ।संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाॅउन के दौरान विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाए।

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लॉकडाउन के दौरान NET, CLAT, JEE advance समेत cbse और छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज काउंसलिंग की परीक्षा आयोजित होनी है।. आदेश में कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर के बताय कि संगठन व समस्त परीक्षार्थियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *