November 22, 2024

मां कल्याणिका के छात्रों का सर्व धर्म समभाव संदेश

0

 JOGI EXPRESS

गौरेला,सोहैल आलम – ग्राम मडना स्थित नवस्थापित  मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सर्व धर्म समभाव हेतू शनिवार को हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई- भाई की अलख जगाने हेतु मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारे व गिरजाघर का भ्रमण किया तथा तीसरी कक्षा से आठवीं तक के सभी बच्चे पहले अमरकंटक रोड गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर ज्ञानी कुलदीप सिंह धीरज ने गुरुवाणी के प्रमुख संदेश छात्र छात्राओं को दिए इसके पश्चात छात्रों का दल मंगली बाजार स्थित जामा मस्जिद पहुंचे जहां पर इमाम कारी युसूफ साहब एवं इस्तखार आलम ने बच्चों को इस्लाम व कुरान शरीफ की समाजोपयोगी सर्वधर्म समभाव की प्रमुख बातें बतलाई जामा मस्जिद के बाद छात्रों का दल ज्योतिपुर स्थित कलीसिया गिरजाघर  पहुंचा वहां फादर प्रफुल्ल जेंट्स में बाइबल के मानव सेवा से जुड़े संदेश छात्र छात्राओं को दिए कार्यक्रम के अंत में छात्रों का दल  छोटी मलिनिया स्थित  हनुमान मंदिर
पहुंचा जहां पुजारी रतनगिरी जी महाराज  हनुमान गाथा की जानकारी छात्र-छात्रों को दी इन सभी धार्मिक स्थलों भ्रमण  एवं धर्मगुरुओं के उपदेश से छात्रों को धर्म निरपेक्ष राष्ट्र मानवता एवं ईश्वर एक है का संदेश प्राप्त हुआ सभी स्तरों पर धर्मगुरुओं के उपदेश वहां पर उपस्थित धर्मावलंबी एवं उनके छात्रदल के स्वागत के लिए विद्यालय के प्रशासक जितेंद्र निगम ने सभी धर्म गुरुओं का उनके उपदेश व धर्मावलंबियों के प्रति विद्यालय की तरफ से आभार ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *