खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पे कार्यवाही
JOGI EXPRESS
गौरेला,सुहैल आलम – लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी बाज़ नही आ रहे शिक्षक , समय समय पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एल. कुजूर एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला के द्वारा लगातार विकास खण्ड के स्कूलों का टीम बनाकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें ट्रेन रूट तथा दूरस्थ स्कूलों का विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है। खोडरी संकुल के हायर सेकेण्ड्री स्कूल खोडरी, बेलपत, जोगीसार, मा.शा. खोडरी, प्रा.शा. खोडरी प्रा.शा. बनझोरका, मा.शा. बनझोरका का निरीक्षण किया गया । खोडरी हाई स्कूल से पी.के. पात्रे, एस. के. महादेवा, आर.एस. तोमर, के.के. निर्मलकर, अनिल कुमार तिवारी, हेमंत पाण्डेय, आबिद मोहम्मद अंसारी, ओ.पी. कौशिक, दीप्ति चंसोरिया, जी.डी. गर्ग, अंकित गौरहा अनुपस्थित पाये गये। मा.शा. खोडरी से प्रधान पाठक संजयपुरी गोस्वामी तथा लक्ष्मी राठौर शि.पंचा. प्रा.शा. खोडरी से सुशीला श्रीवास्तव पुनीत बरवा कांति सिंह स.शि.पं. प्रा.शा. बनझारका से महेन्द्र कुमार मिश्रा, हेमंत कुमार राठौर एवं विश्वजीत सिंह पैकरा स.शि.पं. मा.शा. बनझोरका से प्रधान पाठक आर. के. पाठक एवं एल.पी. बिजौर उ.व.शि. उ.मा.वि. जोगीसार से एस. के मिश्रा, मीनाक्षी यादव, आश्रिता लवंग, कविता लहरे व्या.पंचा. अनुपस्थित मिले। मा.शा. जोगीसार से सत्येन्द्र तिवारी शि.पंचा. प्रा.शा. जोगीसार से प्रधान पाठक ईश्वरदास ग्वालानी एवं जीवन लाल पेन्द्रो भी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित शिक्षको को एक दिन का अवैतनिक करते हुए कारण बताओ नोटिश जारी किया गया है। दूसरी बार पाये जाने पर वेतन रोकने जैसे कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई है। अनुपस्थिति की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जा रहा है । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एल. कुजूर एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला के द्वारा विशेष निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत इस बार सधवानी संकुल का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें मा.शा. बेलगोहनी से बलराम वासुदेव अन्नू सिंह शि.पं. प्रा.शा. बेलगोहनी से शंकर सिंह राठौर सहा.शि.पंचा. अनुपस्थित मिले। इसी तरह प्रा.शा. गांधीनगर से प्रधान पाठक करण सिंह श्याम अनुपस्थित मिले। प्रा.शा. गांधीनगर में उपस्थित शिक्षिका अनुपमा गुप्ता स.शि.पं. को इसकी जानकारी नही देने तथा अध्यापन कार्य व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी गई । प्रा.शा. छिछनाही से प्रधान पाठक राकेश कुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का अवैतनिक करते हुए कारण बताओं नोटिश जारी किया गया है। विशेष निरीक्षण अभियान में सभी संकुलो का आकस्मिक निरीक्षण प्रातः या शाम के समय पर किया जा रहा है।