November 22, 2024

कोल इंडिया का देश व व्यक्ति विकास मे अहम योगदान : के सामल

0

JOGI EXPRESS

कोल इंडिया महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

चिरमिरी – कोल इंडिया का देश के विकास के व्यक्ति के समुचित विकास मे अहम योगदान है जिसे अनदेखा नही किया जा सकता है वात चाहे देश हित मे कोयला उत्पादन की हो या क्षेत्र मे शिक्षा ,स्वास्थ ,या सामुदायिक विकास की हो । अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे उपरोक्त्त सारगर्भित विचार श्री के सामल महाप्रबंधक चिर क्षेत्र ने कोल इंडिया महोत्सव समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मे प्रगट करते हुये कहा की विश्व मे कोयला उत्पादन का अहम स्थान रखने वाले हमारे देश मे उत्पादित ऊर्जा मे 70%से भी ज्यादा अंश दान कोयले का है ,जो करोड़ों करोड़ों लोगो के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से पालक की भूमिका बखूबी निभा रहा है लेकिन इसके बाद भी इसे पर्याप्त प्रोत्साहन व सहयोग नही दिया जाना दुर्भाग्य जनक तथा चिंता का विषय है । कोल इंडिया महोत्सव चिर क्षेत्र के इस कार्यक्रम मे श्रम संगठन जे सी सी , वेलफेयर बोर्ड तथा सुरक्षा समिति पदाधिकरी सर्व श्री बजरंगी शाही , नुरुद्दीन देशमुख , लिंगराज नायक , हरिहर दास , राम कुमार कननौजिया , डा.संजय सिंह , वी के शिंदे , राजेश पांडे , जगबंधु खूंटियां , शिव प्रसाद , सोमनाथ प्रधान , सुरेन्द्र सिंह , गुरु प्रसाद पटेल , मोची राम , मुस्तकीम ,पी एल टंडन शामिल हुये ।वही अधिकारी वर्ग से श्री एस नागाचारी महाप्रबंधक संचालन , उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर कुमार , एस बी भगतकर , एस आर तलकर , एल सेन गुटवन , पी ईश्वर राव , वी के झा , डी साहू , डी के बेहरा , पी के सतपथी , एस के सेठी , संजय कुमार , एस बी टेटे , हरेंद्र राजपूत , दिलीप जानी , आर एस बढ़ई , महेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे ।आयोजन के राजेश पांडे , राम कुमार , हरिहर दास , नुरुद्दीन देशमुख ,डा संजय सिंह ने अपने विचार प्रकट किये ।
दीप प्रज्वलन व कोल इंडिया गीत से आरम्भ सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौर मे डी ए वी स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व ग्रुप डाँस तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत भरत नाट्यम , छतीसगढी व बंगाली लोक नृत्य ने शमा बँधा वही तापस भट्टाचार्य के रविंद्र संगीत ,अब्दुल गफ्फार के बाँसुरी वादन व देव रत्न कर , कैलाश , अमृत लाल , विक्की दास ,अभिजित ,उदीयो ,रवि कुमार ,इतवारी ,सुभाष ,के द्वारा प्रस्तुत शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक ने लोगो को रोमांचित कर दिया । इस आयोजन मे उड़ान टीम ने भी अपनी रिपोर्ट सामने रखी ।।

आयोजन मे स्वागत सम्बोधन  डी के बेहरा व आभार प्रदर्शन  पी के सतपति ने प्रकट किया ।
केंद्रीय स्कूल चिरमिरी से स्मॄति नाहक , अर्पणा , नेहा , कृतिका , विनीता , अर्पिता , मनीषा , जैनब , अंजलि , नैना , रायी ,प्राची ,ऋतु ,मुस्कान ,श्रुति ,शालू , प्राची , सुप्रिया , एकता , सुनेना , स्मॄति ,कुमुद ,खुशबू ने भाग लिया ।
मुख्ययालय मे आयोजित प्रतियोगिता प्रश्न मंच अधिकारी वर्ग से व्ही के शिंदे , दुर्गा राव , लोकेँद कुमार एवं कर्मचारी वर्ग से श्रीमती श्रेयसी बोस , राम प्रवेश दुबे , रूबी सोनी को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में अधिकारी वर्ग से एस एस चतुर्वेदी , शारदा प्रस्सन कर ,सुशांत गौडा एवं कर्मचारी वर्ग से रवीन्द्र सिंह , कुम्नी , आरती खड्गबंसी को पुरस्कार दिया गया । विचार मंथन प्रतियोगिता में श्रीमती अमिता राय , लिंगराज नायक , आर डी शुक्ल व प्रश्न मंच कुरासिया से सतपाल शर्मा , तपन चक्रवती , कैलाश मिश्र , प्रश्न मंच चिरमीरी से ओसीपी व भूमिगत खदान चिरमिरी से चंद्रकांत गुप्ता , एस एस मौह्न्ता , इंद्रासन,  सरवारी चंदा ,पंच राम ,पुन्नी लाल , प्रश्न मंच रानी अटारी से समीर बनर्जी , अंकित गुप्ता , सौरभ बनर्जी को पुरस्कृत किया गया । सभी विजेताओं व कलाकारों को पुरस्कार एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल व  वरिष्ठ अधिकारियों तथा श्रम संगठन पदाधिकारियों ने प्रदान किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *