November 22, 2024

ग्रीन वैली कानवेन्ट स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

0

 JOGI EXPRESS

गौरेला,सोहैल आलम – शहर के  ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. एस. के . वर्मा पूर्व कुलपति अम्बिकापुर विश्वविद्यालय ने अपने भाषण से बच्चों को शिक्षा और खेल के महत्व को समझाया कि बच्चों के विकास के लिये जहाँ शिक्षा बहुत महत्व पूर्ण है वही खेल भी जरूरी है इससे बच्चों में एक संगठन के रूप में काम करने की कला का विकास होता है। कार्यक्रम का शुभआरंभ दीप उज्जवल के साथ किया गया इसके बाद संस्था के शिक्षकों के द्वारा चारों धर्म के मूल मन्त्र के उच्चरण से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी जिसको सभी दर्शको के द्वारा सराहा गया जिससे समाज में एकता का संदेश दिया गया इसके उपरान्त अभिभावक का स्वागत स्वागतम् नृत्य के साथ किया गया जिसको दर्शकों के द्वारा खूब आनन्द लिया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये अनिल तिवारी  प्राचार्य शासकीय स्कूल सरकण्डा जो कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य के लिये राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं। उन्होने अपने अनुभव बच्चों को बताये और जीवन में सफलता प्रात करने के लिये बच्चों को मार्ग दिखाया कि वे किस तरह अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
बच्चों ने एक के बाद एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये समाज में फैली भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में एक संदेश देने का प्रयास किया कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों को पुरूस्कार प्रदान किये गये एकलव्य एवर्ड अक्षय प्रताप सिंह और खुशी सिंह को उनके अच्छे संस्कार और व्यवहार के लिये दिया गया मौलाना आजाद पुरूस्कार ओपिता और सुमासु जायसवाल को मिला ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाय एवार्ड इरफा साहिद और बी. प्रसांत नायडु को मिला स्टूडेन्ट आफ  द ईयर संदेश जैन और सेजल साहु को दिया गया बच्चों प्रस्तुत कार्यक्रम के द्वारा समाज को कोई न कोई संदेश देने का प्रयास किया गया जिसको अभिभावको के द्वारा सराहा गया और कुछ प्रोग्राम को दर्शको के द्वारा मांग करने पर दोबारा करवाया गया । संचालक शाहिद ज़मा खां  प्राचार्य श्रीमति शहला खान अंकुश जैन उपप्राचार्य सहित सम्पूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थिगण उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *