November 22, 2024

किसानो की समस्या से रूबरू हुए : लखनलाल श्रीवास्तव

0

JOGI EXPRESS

चिरमिरी – खड़गवां । गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने जनसंपर्क के दौरान मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खड़गवां ब्लॉक ठग्गाव, व दुग्गी पहुँचे। जनसंपर्क के दौरान वे किसानों से स्वयं रूबरू हुए। वही किसानों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बारिश कम होने की वज़ह से खेतों की नमी चली गई है। व पुरे ब्लाक का खेत सूखा पड़ गया है। फ़सल उद्पादन भी सूखा होने की वज़ह से 40 प्रतिशत खेती हुई है। 80 प्रतिशत खेतो में तो पानी कम होने की वजह से धान भी नहीं बोया गया। और जहाँ बोया गया, वहाँ बालियां में दाने ही नहीं हुए। वही किसान भीम सिंह ने बताया कि इस वर्ष बारिश कम होने से खेती में काफ़ी प्रभाव पड़ा है। रोपा के समय भी बारिश कम हुई , व सिंचाई का भी इस जग़ह में कोई साधन नहीं है।डांड में उर्दा, रहर बोने पर भी सूखा पड़ने की वजह से सब ख़राब हो गया है। पटवारी व संबधित अधिकारी भी जायजा लेने आये पर चिन्हित जगहों पर जायजा लेकर चले गए। जो क्षेत्र असिंचित है, वहाँ वे आये ही नहीं।किसानों की समस्याओ को सुनते ही स्वयं किसान नेता लखनलाल श्रीवास्तव किसानों के खेत पहुँचे व देखा की किस प्रकार इस वर्ष बारिश कम होने की वज़ह से खेतो की नमी चली गई है। जिन्हें देखकर वे किसानों को आश्वशन दिए की जिन स्थानों के खेतों में कम बारिश होने की वज़ह से जो नुकसान हुआ है। वे जल्द ही सम्बंधित अधिकारियो से बात करके उन्हें उचित मुआवजा दिलाएंगे।

इस दौरान अभिषेक कर, राणा मुख़र्जी, बृजेश सिंह मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *