प्राध्यापक स्वप्ना लाहिड़ी अपने रिटायरमेंट के बाद दूसरी बार लाहिड़ी कालेज पहुंची:विधायक श्याम बिहारी जायसवाल
JOGI EXPRESS
चिरमिरी– शासकीय लाहिड़ी कालेज चिरमिरी के संस्थापक सदस्यों में से एक जंतु विज्ञान की वरिठ प्राध्यापक स्वप्ना लाहिड़ी सन् 1963 से 2003 तक लाहिड़ी कालेज में अपनी सेवाए दे चुकी है। विधायक याम बिहारी जायसवाल के आग्रह के बाद रिटायर होने के बाद दूसरी बार लाहिड़ी कालेज पहुंची।
गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के आग्रह के बाद लाहिड़ी कालेज की पूर्व जंतु विज्ञान की प्राध्यापक स्वप्ना लाहिड़ी अपने रिटायरमेंट के बाद दूसरी बार लाहिड़ी कालेज पहुंची। इस दौरान महाविद्यालय गेट पर पहुंचते ही उन्होने कहा कि मैने कभी कल्पना नहीं की थी कि यह महाविद्यालय अपने पुराने गौरवााली दिनों को कभी फिर से पा सकेगा। उन्होने कहा कि अपने रिटायरमेंट के बाद मैने यहा आने का इस लिए नहीं सोचा था कि हमने इस महाविद्यालय को बच्चे की तरह सवारा था। उसकी बदहाली को देख पाना मेरे बस में नही था। जिस कारण मैने यहा आने का कभी नही सोचा था। लेकिन मेरी उस कल्पना या कहूं कि लोगों ने जैसा बताया था कि लाहिड़ी काॅलेज बदहाली की कगार पर पहुंच चुका है। लेकिन ये तो कुछ और ही मुझे नजर आ रहा है। काॅलेज को बदलने के लिए इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्याम बिहारी की जितनी भी तारीफ की जाये कम है। यह श्याम बिहारी का कर्तव्य था कि वो इसे सवारने का काम करे। जो बखूबी याम बिहारी ने कर के दिखा दिया है। इस महाविद्यालय को पुर्नजीवन प्रदान करने जैसा कार्य किया गया है। इस महाविद्यालय के संस्थापक स्व विभूति भूाण लाहिड़ी के सपने को संजोये रखना बहुत आवयक है। क्योंकि अविभाजित सरजुगा व मध्यप्रदेाश राज्य का यह एक ऐतिहासिक महाविद्यालयों में से एक है। काॅलेज स्टाफ के सामने उन्होने कहा कि इस महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करे। इस दौरान प्रोफेसर रामकिंकर पाण्डेय,रजनी सेठिया सहित सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।