संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा तालाबों को संरक्षित करने के पहल की प्रशंसा की अभिनेता अखिलेश पांडे ने
बिलासपुर,संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी जो कि प्रकृति प्रेमी है और जहां भी रहते हैं वहां पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कुछ ना कुछ विशेष अवश्य करते हैं जैसा कि उन्होंने कोटा में एसडीएम रहते हुए तालाबों को संरक्षित करने के लिए तालाबों का गहरीकरण कराया और जो तालाब वर्षों से गंदगी से भरे हुए थे सभी तालाबों की साफ-सफाई कराई और अब वह सभी तालाब जलमग्न है पिछले दिनों वह उन्हीं तालाबों को देखने के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे के साथ कोटा पहुंचे जहां पर कोटा के सभी सम्मानीय जनों ने उनका हार्दिक अभिवादन किया इस दौरान वहां के लोगों ने कहा कि आशुतोष जी ने जैसा कार्य क्षेत्र के लिए किया है वह किसी सामान्य अधिकारी के बस की बात नहीं है क्योंकि पिछले 40 सालों से इन तालाबों में किसी ने साफ सफाई नहीं कराई थी और आशुतोष चतुर्वेदी ने इन तालाबों को ना सिर्फ साफ करवाया बल्कि उनका गहरीकरण भी कराया तालाबों को देखकर अभिनेता अखिलेश पांडे अत्यधिक प्रफुल्लित हुए और उन्होंने संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि छत्तीसगढ़ को ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है जो जनता के साथ मिलकर जनता के लिए जनता के हित में कार्य करें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह स्वयं भी आशुतोष चतुर्वेदी के साथ साजा में वृक्षारोपण कर चुके हैं और वह ऐसे अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी को दिल से साधुवाद देना चाहते हैं