November 23, 2024

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्थाए – कलेक्टर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल 21 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मंे कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया, आरएमओ डाॅ0 जी0एस0 परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लरोकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमाक-1 डाॅ0 के0एल0 अहिरवार, नोड़ल अधिकारी संक्रमक रोग नियंत्रक डाॅ. अंषुमन सोनारे, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी फूड सेप्टी आॅफिसर श्री बृजेष विष्वकर्मा, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी एवं सभी विकासखण्डो के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने फूड सेप्टी आॅफिसर को निर्देषित किया कि नगर पालिका टीम एवं राजस्व निरीक्षक तथा पुलिस अमले के साथ बाजारो में फल एवं सब्जी विक्रताओं की जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही करें। साथ ही न्यायालय अपर कलेक्टर के कोर्ट मंे प्रकरण प्रस्तुत करें ताकि निराकरण किया जा सकें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के हर घर, हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायें। कलेक्टर ने जिले में संचालित फीवर क्लीनिको और अधिक सषक्त बनाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रमण के अंतर्गत कम उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंधत्व डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया को निर्देषित किया कि हर विकासखण्ड से वाहन द्वारा मोतिया बिन्दु के केस सतगुरू संस्था चित्रकूट भिजवाकर बैकलाॅग पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम में पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष देते हुए कहा कि बाहर से आए सभी व्यक्ति की सूचना अनिवार्य रूप से जिला जिला कोरोना नियंत्रण कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक-07652-292017 एवं नोड़ल अधिकारी श्री राकेष खरे का मोबाईल नम्बर 9893385336 है। कोरोना मरीज की जानकारी पाते ही इसकी सूचना इस नम्बर पर देना सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र मंे कम टीकाकरण होने पर बीएमओ सिंहपुर एवं बुढ़ार को सिविल सर्जन को टीकाकरण कार्य में सहयोग देने के निर्देष दिए तथा उन्होंने कहा कि छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण कैचप राउण्डअॅप चलाकर पूर्ण करें। एक भी बच्चा एवं गर्भवती माता टीकाकरण से वंचित न रहे। कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू को कार्य में सुधार लाने के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर ने अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण टीकाकरण, कुष्ठ नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण एवं वेक्टर जनित रोग, क्षय नियंत्रण आदि की समीक्षा कर सभी कार्यो में शत प्रतिषत उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देष दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *