पपौंध पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करता ट्रैक्टर ज़ब्त किया
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल,थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.07.2020 को कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को ग्राम खैरा तिराहा मेन रोड पर एक नीले रंग का बिना नंबरी पावर ट्रैक ट्रैक्टर मय ट्राली रेत लोड खैरा नाला की तरफ आता दिखा। जिसे पुलिस द्वारा रोककर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम कल्लू उर्फ प्रीतपाल यादव पिता स्व0 गोपी यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध, एवं वाहन मालिक का नाम मनदीन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध, बताया। पुलिस द्वारा वाहन में लोड रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज (राॅयल्टी) एवं लायसेंस मांगने पर वाहन चालक ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये एवं बिना नंबर के ट्रैक्टर में खैरा नदी से अवैध रेत लोड कर आपने चाचा मनदीन यादव के घर ग्राम खैरा ले जाना बताया। जिस पर पुलिस ने मौके पर रेत से भरा ट्रैक्टर ज़ब्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया तथा आरोपी ट्रैक्टर चालक कल्लू उर्फ प्रीतपाल यादव एवं मालिक मनदीन यादव के विरूद्ध धारा 379,414,34 भादवि व 3/181, 77/177(ख), 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है एवं 4/21 म0प्र0 गौण खनिज अधिनियम के तहत इस्तगासा तैयार कर खनिज कार्यालय पेश किया है। उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 वीरेन्द्र तिवारी एवं आर0 अजय वर्मा की मुख्य भूमिका रही।