November 23, 2024

किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद, बीज मुहैया कराए- कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

सीएम हेल्पलाईन षिकायतों का सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएॅ- कमिष्नर


शहडोल 22 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद बीज मुहैया कराने के निर्देेष कृषि विभाग एवं सहाकारिता विभाग के अधिकारियेां को दिए है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा है कि किसानों को दिए जा रहे खाद बीज की उच्च स्तर की गुणवत्ता सुनिष्चित करने के लिए खाद एवं बीज विक्रेता फर्माें की समय समय पर जांच करे तथा यह भी सुनिष्चित करे कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद बीज उपलब्ध हो। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि अमानक स्तर का खाद बीज बेचने वाली फर्माें के विरूद्व पुलिस में प्रकरण दर्ज कराएॅ तथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि किसानो को खाद, बीज की कमी न हो यह भी सभी अधिकारी सुनिष्चित करे। बैठक में सीएम हेल्पलाईन की षिकायतो का सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन के षिकायतो के निराकरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होने कहा कि उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कमिष्नर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विषेष अभियान चलाएॅ जा रहें शहडोल संभाग में सभी अभियानों का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित कराएॅ । उन्होने कहा कि कौषल उन्नयन, पथ विक्रेताअेां का पंजीयन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, वनाधिकार पत्रों के छूटे दावों का पंजीयन, प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विषेष अभियान चलाए जा रहे है। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सभी अभियानो का शहडोल संभाग में प्रभावी एवं परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिष्चित कराएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शहडोल संभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करेगे। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भीड-भाड़ वाले कार्यक्रमों में भागीदारी से बचेगे। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शासन स्तर सेे तथा कमिष्नर कार्यालय से जो षिकायते विभिन्न कार्यांलयों को भेजी जा रही है ऐसी षिकायतों की जांचकर जांच प्रतिवेदन समय पर भेजे प्राप्त षिकायत की जाचं गम्भीरता से करें । बैठक में कमिष्नर ने चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, इंजीनियरिंग काॅलेज शहडोल एवं पं. शंभूनाथ शुक्ल विष्वविद्यालय शहडोल में कराएॅ जा रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि उक्त सभी कार्याें को गंभीरता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने प्रवासी मजदूरों को कौषल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़ कर उन्हें रोजगार अथवा स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देष भी दिए। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सुखदेव मरावी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन श्री मकबूल खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *