November 23, 2024

सभी अधिकारी गरीब कल्याण योजना की लक्ष्य की शत प्रतिषत उपलब्धता सुनिष्चित करें- पार्थ जायसवाल

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
शहडोल 20 जुलाई 2020- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा कलेक्टर सभागार में 125 दिवसीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच एस. धुर्वें, जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जंहा, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. मृगेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रम विभाग श्रीमती नीलम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, एसडीओ वन श्री राहुल मिश्रा, पीएमएसवाई, उद्यान विभाग, पंचायत विभाग,ऊर्जा विभाग तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 125 दिवसीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान पीओ मनरेगा, ईआरईएस को निर्देषित किया कि 125 दिवसीय गरीब कल्याण योजना में गति प्रदान करने हेतु शासन द्वारा चिन्हित गतिविधियों में प्रगति लाना सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने श्रम सिद्वि योजना, जन कल्याण ंसंबल योजना, रोजगार सेतु एप की समीक्षा की। उन्होने निर्देषित किया कि सार्थक एप में शत प्रतिषत पंजीयन कराना सुनिष्चित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में निर्देष दिए कि सामाजिक स्वच्छता मिषन के अन्तर्गत हाट बाजारों, आॅगनवाड़ी केन्द्रो, मेडिकल काॅलेज के पास, इंजीनियरिग काॅलेज, अस्पतालों के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य भवनों के पास शौचालय बनवाना सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी अधिकारिेयो के निर्देषित कि 125 दिवसीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन पत्रक का अवलोकन करे और जानकारी अपडेट कराएॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *