November 23, 2024

सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित कराए अधिकारी – पार्थ जायसवाल

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

शहडोल 20 जुलाई 2020- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा कलेक्टर सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, सहायक संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. जितेन्द्र सिंह, एलडीएम श्री एस सी माझी, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देषित किया है कि अपने संस्थाओं की भूमि का सीमाकंन , नामातंरण एवं खसरे में दर्ज कराना सुनिष्चित करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने खाद, बीज आदि की उपलब्धता एवं आवष्यकता तथा भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने खरीफ फसल उपार्जन एवं बोनी की स्थिति के बारे में भी प्रगति लाने के निर्देष सहायक संचालक कृषि को दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्रदत्त सेवाओं, जाति प्रमाण पत्र विषेष अभियान, सीएम हेल्पलाईन, एक हजार दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि इनका निराकरण कर प्रतिवेदन भेजवाना सुनिष्चित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने एमपीईबी के अधिकारी को निर्देषित किया कि विद्यालयों में 427 कनेक्षन की कार्यवाही शीघ्र कर एक माह के अंदर पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने रोजगार पोर्टल पर रोजगार स्कील्ड मैपिंग के संबंध में शत प्रतिषत स्कील्ड मैपिंग कराने के निर्देष दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में उपस्थित अधिकारियेां केा निर्देष दिए कि सीएम हेल्पलाईन एक माह के लंबित प्रकरणों का एक-एक कर निराकरण कराना सुनिष्चित करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने वनाधिकार पत्रों के वितरण की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी को निर्देषित किया कि जनपद बुढ़ार, गोहपारू, ब्यौहारी में प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिष्चित करे एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के साथ बैठक कर वनाधिकार दावों का निराकरण कराएॅ। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने नगरीय पथ उत्थान योजना, पीडीएस, गरीब कल्याण योजना की समीक्षा की और कार्य उपलब्धता में प्रगति लाना सुनिष्चित करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सीएमएचओ शहडोल से ब्यौहारी में हुई पाॅच गर्भवती माताओ की मृत्यु के संबंध मंे दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाषित समाचार के बारे चर्चा करते हुए कहा कि मातृ मृत्यु के संबंध मेें जनपदवार बैठक आयोजित करना सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैंक के ऋण के लंबित प्रकरणों की जानकारी अगली समय-सीमा की बैठक में लाने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *