November 23, 2024

मनमाने तौर पर अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही- कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

मनमाने तौर पर अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही- कमिष्नर

कोरोना संक्रमण के मददेनजर मेडिकल कालेज कोे संसाधनों से करे परिपूर्ण- कमिष्नर
शहडोल 18 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की अध्यक्षता मंे आज कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में आज विषेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद षिरालकर सहित अन्य चिकित्सक अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कोरोना संक्रमण की तेज गति को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल को समुचित संसाधनों से परिपूर्ण करने पर विस्तारपूवर्क चर्चा हुई। बैठक में कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने मेडिकल कालेज के प्रबंधन को निर्देष दिए कि कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए एवं प्रकरणों को देखते हुए मेडिकल काॅलेज में आवष्यक उपकरणों बेड्स, स्टेªचर, व्हील चेयर, आॅक्सीजन, गददे, बेड्स सीट एवं अन्य सामग्री की समुचित व्यवस्थाए कराएॅ ताकि आवष्यकता पड़ने पर सामग्री का उपयोग किया जा सके। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि आयुष होम्योपैथिक, प्राईवेट चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाॅफ को भी कोरोना पाॅजटिव मरीजों के उपचार करने का प्रषिक्षण मुहैया कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने मेडिकल काॅलेज के स्टोर प्रबंधन के लिए नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष भी दिए। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज प्रबंधन के नोड़ल अफिसर के पास शहडोल संभाग के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाईल नम्बर रहें यह भी सुनिष्चित किया जाए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि मेडिकल काॅलेज प्रबंधन के पास वर्तमान में कितनी सामग्री उपलब्ध है इसका भी सत्यापन कराया जाए। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि कोरोना संक्रमण काल मंे मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने वाले तथा बैगर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित करें, ऐसे चिकित्सकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि मेडिकल काॅलेज प्रबंधन चिकित्सकों का वीडियों कालिंग के जारिये भी आवष्यक मार्गदर्षन करें। बैठक मंे कमिष्नर ने मेडिकल कालेज में कैटिंन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देेष दिए तथा इसके लिए टेण्डर करने के भी निर्दैष दिए। कमिष्नर ने मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों की भर्ती एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाॅफ के भर्ती केलिए समय-समय पर विज्ञापन जारी करने के निर्देष दिए। बैठक में डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद षिरालकर ने बताया कि मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर मषीन के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है । उन्होने बताया कि मेडिकल काॅलेज के पास कोविड-19 के मरीजों के लिए 375 बेड्स उपलब्ध है, मेडिकल काॅलेज के पास समुचित वेंटिलेटर उपलब्ध है और कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का मेडिकल काॅलेज प्रबंधन द्वारा समुचित उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *