November 23, 2024

संभाग के दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिष्चित कराए-कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 18 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल ंसभाग के दूरदराज क्षेत्रो में बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देष विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने कहा है कि संभागीय मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में समुचित सुधार लाएॅ। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि अमरंकंटक क्षेत्र के पहाड़ियों में बसे गावों में विद्युत की आपूर्ति में भी सुधार लाने का प्रयास करें। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने उक्त आदेष गत दिवस विद्युत विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियांे को दिए। कमिष्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को मेडिकल काॅलेज, शंभूनाथ विष्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग काॅलेज में भी बिजली समुचित आपूर्ति करने हेतु आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री केके अग्रवाल ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल एवं सभी जिला मुख्यालयों मंे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिष्चित की जारही है। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग 7 नवीन 33 केव्ही स्टेषन स्वीकृत हुए है इससे शहडोल संभाग में विद्युत वितरण में सुधार होगा। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग में इंद्रिरा गृह ज्योति योजना के अन्तर्गत 2 लाख 97 हजार 144 परिवारो के घरों को विद्युत कनेक्षन दिए गए है। वहीं कोविड-19 रिलिफ के तहत 1 लाख 97 हजार 397 घरेलू उपभोक्ताओं को रिलिफ पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *