November 23, 2024

कोरोना बीमारी के संबंध में जानकारी हेतु जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रंमाक 07652-292017 कोरोना बीमारी (कोविड-19) की जानकारी छुपाने पर की जाएगी कार्यवाही- कलेक्टर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 16 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह नेे कहा कि शासन और प्रषासन कोरोना बीमारी (कोविड-19) के संक्रमण एवं बचावं हेतु सतत प्रयास कर रहा है। कोरेाना बीमारी के संबंधमंे जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रंमाक 07652-292017 है। जिला कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री राकेष खरे सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल जिनका मोबाईल नम्बर 9893385 है।
यह कंट्रोल रूम सुबह 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक क्रियाष्ीाल है। कलेक्टर ने कहा है कि बाहर से आने वाला व्यक्ति प्रथम जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कोरोना जाॅच कराए तत्पष्चात निगेटिव होने की दषा में ही घर जाना सुनिष्चित करें। इससे वह स्वयं कोरोना संक्रमण से बचेगा साथ ही अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकता है। कोरोना बीमारी को छुपाने पर पुलिस प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाए एवं सोषल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। घर में बार-बार साबुन से हाथ धोएॅ एवं बाहर से घर आने पर सेनेटाइज का प्रयोग करे।
कलेेक्टर ने सभी आम नागरिक, प्रबुद्व व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,जन प्रतिनिधियों, घर के अभिभावकों, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से अपील की है कि कोरोना बीमारी (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण केलिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है आप सभी के सहयोग से जिले में कोरोना बीमारी (कोविड-19) नियंत्रित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *