November 23, 2024

सामाजिक न्याय विभाग एवं श्रम विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


अधिकारी अपना अग्रिम दौरा प्रोग्राम अनुमोदित कराकर करे क्षेत्रों का भ्रमण- कलेक्टर


शहडोल 16 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थित में जिले के सामाजिक न्याय विभाग एवं श्रम विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट शहडोल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर को उप संचालक सामाजिक न्याय ने जानकारी देते हुए कहा है कि उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चैधरी ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताया किे शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए इंद्रिरा गांधी निषख्त पेंषन योजना, मानसिक विकलांग येाजना, सामाजिक सुरक्षा निषख्त पंेषन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग षिक्षा प्रोत्साहन योजना संचालित है। जिले में 7694 दिव्यांगजनों को शासन द्वारा पंेषन दी जा चुकी है। जिसमें 5 हजार लेागों का सत्यापन किया जा चुका है। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि शत प्रतिषत सत्यापन करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के समीक्षा में पाया कि जिला बी ग्रेड में है । उन्हेाने निर्देष दिए कि क्षेत्रों में भ्रमण करे एवं जनपद स्तरीय बैठकों में भाग लेकर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण कर ए गे्रड अर्जित करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देष दिए कि यदि बजट की किसी प्रकार की कमी है तो शासन को अद्र्वषासकीय पत्र से अवगत कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देष दिए कि अग्रिम दौरा कार्यक्रम अनुमोदित कराकर भ्रमण करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने श्रम विभाग की समीक्षा में पाया कि रोगजार सेतु पोर्टल मेें मैपिंग 97 प्रतिषत है। नगरपालिका ब्यौहारी में 70 प्रतिषत मैपिंग होने के कारण उन्हंे तत्काल शत प्रतिषत मैपिंग कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर को श्रम उपायुक्त ने अवगत कराया कि उनके पास वाहन उपलब्ध नही है इस पर कलेक्टर ने उन्हे निर्देषित किया कि श्रमायुक्त को अद्र्वषासकीय पत्र के माध्यम से पत्र लिखे तथा तत्कालिक रूप से उप संचालक सामाजिक न्याय के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाएॅ।
बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चैधरी, श्रम उपायुक्त श्रीमती नीलम सिंह, प्रबंधक ई गर्वेनेंस श्री स्वप्निल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *