अभिनेता अखिलेश पांडे ने कहा की फिल्म चमन बहार ने छत्तीसगढ़ का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है
रायपुर,पिछले दिनों चमन बहार फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इस फिल्म ने धमाल मचा दिया और एक बार फिर से फिल्म के निर्देशक अपूर्व धर ने यह दिखाया कि अगर आपका कथानक अच्छा है तो आप अपनी रचनात्मक सोच से एक अच्छी फिल्म बना सकते हैं अखिलेश ने बताया कि यह फिल्म पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रही है क्योंकि इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे कितनी सरलता से अपूर्व ने एक पान वाले की प्रेम कहानी को प्रस्तुत किया है फिल्म में सभी किरदारों ने अपने किरदारों को बहुत अच्छी तरह से निभाया है विशेष तौर पर जितेंद्र कुमार धीरेंद्र तिवारी भगवान तिवारी भुवन अरोरा आलम खान अश्वनी कुमार आनंद दिनकर चंद्रकांत पंडित रितिका उपासना वैष्णव विनायक अग्रवाल आदि सारे कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है और इस बात को सिद्ध किया है की अगर अच्छा निर्देशन और कहानी हो तो बहुत बड़े स्टार कास्ट की आवश्यकता नहीं होती है अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म के बाद से छत्तीसगढ़ में और भी बॉलीवुड के निर्माता अवश्य आएंगे और यहां के कलाकारों को एक अच्छा मंच मिल सकेगा उन्होंने फिल्म के निर्देशक अपूर्व धर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी छत्तीसगढ़ी पृष्ठभूमि को अपनी फिल्म में दिखा कर यह सिद्ध कर दिया कि आदमी किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए परंतु अपनी मातृभूमि का प्रेम सदा उसके दिल में रहता है अखिलेश ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों से अपील की है कि वह इस फिल्म को अवश्य देखें क्योंकि यह ऐसी फिल्म है जिससे अपने मिट्टी की खुशबू आती है