November 23, 2024

जनपद पंचायत बुढ़ार के कुम्हारन टोला वार्ड-4 कंटेनमेंट एरिया घोषित

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


कंटेनमेंट एरिया में कोविड-19 के रोकथाम हेतु दल गठित।

शहडोल 24 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने मध्यप्रदेष शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेष पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) व 71 (2) में निहित प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत बुढ़ार के कुम्हारन टोला वार्ड-4 में कोविड-19 के संक्रमित 1 मरीज की पुष्टि हुई है। जिस पर कलेक्टर ने कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु जनपद पंचायत बुढ़ार के चिम्मनदास मखीजा के घर से झल्ला कुम्हार के घर तक, कुम्हारन टोला को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समन्वय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, इंसीडेण्ट कमाण्डर तहसीलदार सोहागपुर श्री बी.के. मिश्रा, राजस्व अधिकारी, नायब तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी बुढार श्री महेन्द्र सिंह चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री राजकुमार पाण्डेय, पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्री देवेन्द्र खरे कार्यपालन यंत्री दल गठित किया गया है एवं कंटेनमेंट प्लान एवं काॅन्टेक्ट टेसिंग हेतु डाॅ. सचिन कारखुर नोडल अधिकारी एवं जिला सषक्तीकरण अधिकारी श्री मनोज लरोकर सहयोगी रहेगें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर कहा है कि कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों को बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा, कंटेनमेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा। उन्होने कहा है कि उक्त क्षेत्र में एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्क्रीनिंग की जाए, समस्त वार्ड वार फ्रंटलाईन कार्यकर्ता ऐपीसेंटर से प्रति टीम 50 घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, कोविड-19 संभावित बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आने पर आरआर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करें, समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन निकट संपर्क को होम क्वॉरेंटाइन कराया जाना सुनिष्चित करेगें जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके, जिनको होम क्वारेटाईन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष )जब तक कि सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए और रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो संबंधित फस्र्ट काॅन्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रखना होगा एवं फॉलोअप अतिरिक्त 14 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा, आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की काॅन्टेक्ट टेसिंग करते हुए संबंधितो से सेल्फ डिक्लेरेषन फार्म में उल्लेखित में अनिवार्यतः संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम क्वारेटाईन करवाने की कार्यवाही व उनसे भी प्रतिदिन संपर्क करते हुए संपर्क एवं टेकिंग की रिपोटिंग किया जाना सुनिश्चित करें, जोनल अधिकारी क्षेत्र का सेनेटाईजेषन किया जाना सुनिष्चित करें एवं सस्पेक्टेड केस आर आर, टी एम एम यू द्वारा परीक्षण किये जाने तक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेषन में रखा जाना सुनिष्चित करे एवं समस्त परिवार को फेस मास्क, हेण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाॅल का पालन करवाने के निर्देष दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *