November 23, 2024

न्यू बस स्टेण्ड से मेडिकल काॅलेज सड़क का चैड़ीकरण कार्य तेजी से पूर्ण कराए- कमिष्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

इंजीनियरिंग कालेज से अतिक्रमण हटाएॅ- कमिष्नर।

शहडोल 24 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की अध्यक्षता में आज षिक्षण संस्थाओं मे आवष्यक बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु कमिष्नर कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कमिष्नर ने मेडिकल काॅलेज शहडेाल में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु लिये गए निर्णयों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कीं । बैठक में कमिष्नर ने न्यू बस स्टेण्ड शहडोल से मेडिकल काॅलेज तक पहुंच मार्ग के चैड़ीकरण के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देष दिए। मेडिकल काॅलेज परिसर में पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा की तथा निर्देष दिए कि मेडिकल काॅलेज में समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। मेडिकल काॅलेज की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए। बैठक में कमिष्नर को अवगत कराया गया कि मेडिकल काॅलेज में बाउण्ड्रीवाल का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, आगामी 20 दिवसों में वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में कमिष्नर ने मेडिकल काॅलेल में पार्किंग सेड के निर्माण के लिए लेाक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर भी चर्चा की तथा मेडिकल काॅलेज परिसर में हैण्डवास के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कमिष्नर ने पं. शंभूनाथ शुक्ल विष्वविद्यालय शहडेाल के विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देष दिए कि विष्वविद्यालय में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। विष्वविद्यालय तक पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाए तथा विष्वविद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष लगाएं जाए। कमिष्नर ने इंजीनियरिंग काॅलेज शहडोल से अतिक्रमण हटाने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए।
बैठक में सीसीएफ श्री सुषंात वर्मा, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिंद षिरालकर, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. पेन्द्राम, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *