प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराए- कमिशनर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल।
रेडी-टू-इट कार्यक्रम के तहत दिये जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता की सतत निगरानी रखें-कमिष्नर
शहडोल 17 जून 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने प्रवासी श्रमिकों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा है कि निर्माण विभागों के अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी जहां श्रमिकों की आवष्यकता रहती है ऐसे संबंधित विभाग के अधिकारी प्रवासी मजदूरों की सूची जनपद पंचायतों से लेकर प्रवासी श्रमिकों के कौषल के अनुसार प्रवासी श्रमिकों केा रोजगार मुहैया कराएॅ। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देषित कर रहे थे। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कुषल प्रवासी श्रमिकों को टेक्टर ड्राइवर, हार्वेंस्टिंग के संचालन, टेक्टर रिपेयरिंग, बायोगैस टैंक बनाने के लिए मिस्त्री तैयार करने के लिए प्रवासी श्रमिकों को प्रषिक्षण दें तथा प्रषिक्षण के उपरांत कुषल प्रवासी श्रमिकों को कार्य भी मुहैया कराएॅ। कमिष्नर ने प्रवासी श्रमिकों को वृक्षारोपण के लिए पौधे तैयार करने के कार्य में भी संलग्न किया जाए। बैठक में कमिष्नर ने आजीविका मिषन द्वारा शहडोल संभाग में प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग के सभी जिलेां में प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हे स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाए तथा प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार मुहैया कराया जाए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि आजीविका मिषन प्रवासी श्रमिकों को स्व-सहायता समूहों से जोड़ने की कार्यवाही 30 जून 2020 तक पूर्ण करें तथा उन्हें स्व-रोजगार से जोड़े। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए तथा प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता के साथ रोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में कमिष्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहो द्वारा आॅगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को दिये जा रहे रेडी-टू-इट पोषण आहार उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी समय-समय पर रेडी-टू-इट पोषण आहार का निरीक्षण करें। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि रेडी-टू-इट के तहत दिया जा रहा पोषण आहार उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। कमिष्नर ने अधूरे आॅगनवाड़ी भवनों का निर्माण भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिष्नर द्वारा साझा चूल्हा कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप प्ण्डेय, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बी.एल. प्रजापति, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सुखदेव मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।