November 23, 2024

उपचुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ स्तर पर झोंकी ताकत

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम के मार्गदर्षन में हुई बैठक ।

अनूपपुर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके है भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम के मार्गदर्षन में बूथस्तर पर चुनाव को लेकर चक्रव्यूह रचा जाना लगा है और इस चक्रव्यूह में कांग्रेस पूरी तरह फंसती नजर आ रही है। भाजपा के अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी संजय पाठक,राजेन्द्र शुक्ला, संयोजक रामलाल रौतेल, जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम ने रणनीति के तहत् विधानसभा के प्रत्येक बूथ में पदाधिकारियों की डियूटी लगाकर वहां की नब्ज टटोलने का कार्य शुरू कर दिया है इसी कड़ी में 17 जून 2020 को अनूपपुर विधानसभा के सभी मंडलो में भाजपा के पदाधिकारी पहुॅचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनावी रणनीति पर विचार मंथन किया। बूथ स्तर पर जो डाटा कलेक्षन का कार्य भाजपा ने शुरू किया है उसका निष्चित तौर पर आने वाले चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद है। जनता के बीच पहुॅचकर 15 महीने के दौरान कमलनाथ की विफल सरकार के काले कारनामों को उजागर करने के साथ ही कई मुद्दो पर आम जनता को अवगत कराने का कार्य इन बैठको के माध्यम से शुरू किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेष गौतम ने कहा कि होने वाले उपचुनाव में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भारी बहुमत के साथ विजय हासिल होगी। इसके लिए पूरी ताकत के साथ हम बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिए है। कांग्रेस पार्टी छोड़कर जो लोग आ रहे है उनका हम स्वागत करते है और भाजपा उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी। बूथ स्तर पर जो बैठके आयोजित की गई है उनमें भी भाजपा परिवार में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। नये मतदाता को लेकर आकलन किया जायेगा, हर बूथ मजबूत हो, इस रणनीति को लेकर कार्य किया जा रहा है। सभी बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को बैठक करने की जिम्मेदारी दी गई थी और इसी के तहत् बैठक का आयोजन हुआ है। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *