पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता और विकलांगों को प्रदान की ट्राईसाइकिल।
मो.शब्बीर,बयूरो चीफ शहडोल
अनूपपुर। आकाशीय बिजली गिरने के कारण 11 जून को ग्राम पंचायत मौहरी और कदम टोला में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसकी जानकारी अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 12 जून 2020 को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार को दुःख की घड़ी में सांत्वना दी और वही अंत्येष्टि के लिए पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ अनूपपुर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जनपद पंचायत के सीईओ तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। घर गुरुवार के दिन आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम पंचायत मोहरी के कृष्णपाल और श्याम होती तथा कदम टोला के रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, इन परिवारों को बिसाहूलाल सिंह ने भरोसा दिया है कि प्रशासन द्वारा उन्हें और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात पूर्व मंत्री विशाल लाल सिंह अपने गृह ग्राम स्थित चिकित्सालय परासी पहुंचे, जहां पर उन्होंने विकलांगों को ट्राई साइकिल, छड़ी, वैशाखी, श्रवण यंत्र वितरण किया। लगभग 50 लोगों को यंत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से विकलांगों की मदद के लिए शासन द्वारा खनिज प्रतिष्ठान निधि से इन यंत्रों की खरीदी की गई है। 3.40 करोड़ रुपए स्वीत किए गए हैं और पूरे जिले में विकलांगों को यंत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई दीया परासी चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल और यंत्रों का वितरण करते हुए कहा कि कलेक्टर साहब की यह पहले की सोच थी की खनिज मद से ऐसे हितग्राहियों के लिए कुछ किया जाए और उनकी सोच के कारण आज यह संभव हो पाया है। इसकी शुरुआत यहां से की जा रही है और इस तरह से जिले भर में विकलांगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जो हितग्राही छूट रहे हैं वह बाद में भी इसका लाभ ले सकते हैं श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान गरीबों के लिए काम कर रहे हैं और क्षेत्र का विकास हो रहा है निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सीधे तौर पर इसका लाभ मिल रहा है हर गरीब को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.के.वर्मा, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, राजेश सिंह नरेंद्र शुक्ला, अजय यादव, शारदा द्विवेदी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।