कलाकारों की मदद करने के लिए रोटरी क्वीन पायल लाट का आभार जताया अभिनेता अखिलेश पांडे ने
रायपुर,जैसा कि हम सब जानते हैं की कोरोना की महामारी ने पूरे विश्व में बेरोजगारी पैदा कर दी है और इस परेशानी से आज कोई भी अछूता नहीं रहा ऐसे दौर में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की स्थिति अत्यंत खराब है और कलाकारों की स्थिति को लेकर अभिनेता अखिलेश पांडे काफी विचलित है और उन्होंने कलाकारों की समस्या पर एक शॉर्ट फिल्म व्यथा बनाई और उस फिल्म को देखने के बाद समाज के बहुत से लोग कलाकारों की स्थिति के बारे में जाना और उनकी मदद के लिए कुछ लोग आगे भी है उनमें से रोटरी क्वीन पायल लाट एवं रुचिका कौर ने कलाकारों की मदद का बीड़ा उठाया और कलाकारों को राशन सामग्री प्रदान की उनके इस सहयोग के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे ने उनका आभार जताया और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए उदाहरण है जोकि इस खराब दौर में मजबूर लोगों की मदद कर रहे हैं अखिलेश के साथ सभी कलाकारों ने भी रोटरी क्वीन पायल लाट एवं रुचिका कौर का आभार जताया और कहा कि आज हम कलाकारों की ऐसी स्थिति है की ना हम किसी से मदद मांग सकते और ना ही हमारे ऊपर सरकार ध्यान दे रही है और ऐसे वक्त में पायल एवं रुचिका ने जो मदद की है वह सराहनीय है तथा वह सदैव उनके आभारी रहेंगे