November 22, 2024

प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल केंडल मार्च में होंगे शामिल अम्बेडकर चौक में देंगे श्रद्धान्जलि

0

jogi express

रायपुर/  शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि नोटबन्दी के एक साल पूरा होने के बाद भी नोटबन्दी का दुष्परिणाम जनता भोग रही है जिस उद्देश्य से नोटबन्दी किया गया उस उद्देश्य का अभी तक अता पता नही है नोटबन्दी के बरसी पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश भर में काला दिवस मना कर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करने का ऐलान किया है इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजधानी के पहाड़ी चौक गुढ़ियारी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी टाटीबंध एवं गुढ़ियारी के द्वारा12 बजे से धरना दिया जायेगा एवं दोपहर 3 बजे से ब्लाक कांग्रेस कमेटी पुरानीबस्ती ,सिविल लाइन सदर बाजार के द्वारा राजीव गांधी चौक से केंडल मार्च निकाला जायेगा जिसका समापन अम्बेडकर चौक में होगा इस दौरान नोटबन्दी के समय मृत्यु हुई लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया जायेगा।कार्यक्रम रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी,सांसद/पूर्व सांसद/प्रत्याशी,विधायक/पूर्व विधायक/प्रत्याशी, शहर जिला कमेटी के पदाधिकारी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/पदाधिकारी,मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्षगण/पदाधिकारीगण/नगरीय निकाय के पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधिगण,समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन/समस्त कार्यकर्तागण,शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *