पनामा पेपर के बाद अब पैराडाईज पेपर में भी मुख्यमंत्री के पुत्र अभिषेक सिंह का नाम, डाॅ. रमन सिंह जवाब दे – भूपेश बघेल
jogi express
रायपुर/ पनामा पेपर लीक के बाद अब पैराडाईज पेपर के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के बेटे राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह का नाम सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुये कहा है कि जीरों टालरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री आज अपने पुत्र मोह में मौन धारण कर चुके है। उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता को विदेशों में कालेधन जमा करने का मामला उजागर होने पर तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिये कि उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने पैराडाईज पेपर के खुलासे में जिसमें पूरे देश के 714 व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक हुये है। जिसका खुलासा इंटरनेशल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आई.सी.आई.जे.) ने किया है। जिसमें वित्तीय ब्यौरे एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ विदेशों में कालाधन जमा करने की बात सामने आयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने डाॅ. रमन सिंह पर हमला बोलते हुये कहा है कि अपने पुत्र की पनाहगाह वाली किस कंपनी के डायरेक्टर थे और विदेश में खाता कब खुला? इसका स्पष्टीकरण देना चाहिये। कालेधन को समाप्त करने केवल जुमलेबाजी करना लोकतंत्र का माखौल उड़ाना है। ब्रिटिश वर्जिन आईसलेंड में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिषेक सिंह का नाम जिसमें रमन मेडिकल स्टोर कवर्धा का पता भी दिया गया है, उस पर सरकार ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की, अब पैराडाइज पेपर में नाम आने पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र में सरकार बनने के बाद 100 दिन के अंदर विदेशों में रखे 80 लाख करोड़ वापस लायेंगे कहा था पर भाजपा को सत्ता में आये 41 माह बीत चुके है, इस मामले में कोई कार्यवाही क्यों नहीं की? पनाम पेपर लीक में छत्तीसगढ़ के अभिषाक सिंह का नाम जिसमें रमन मेडिकल स्टोर कवर्धा का पता दिया गया था, कांग्रेस द्वारा लगातार सवाल उठाये जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में अभी तक प्राथमिकी भी दर्ज क्यों नहीं की? मुख्यमंत्री सहित पूरे भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामले में मौन क्यों है? छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता जवाब चाहती है।