बेनामी ट्रांजेक्शन में भाजपाई संलिप्त- जोगी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने कहा है कि नैशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के किनारे की छत्तीसगढ़िया किसानों की बेशकीमती कृषि भूमि एवं भू- खण्डों के बेनामी ट्रांजेक्शन एवं खरीद फरोख्त शंका की परिधी मे है जो काले धन से खरीदी गयी है तथा लगभग सभी क्रेता धनाठ्य एवं प्रदेश से बाहर के है जो भाजपाई नेताओ एवं मंत्रीयो के रिश्तेदार है या करीबी एवं वर्ग विशेष से ताल्लुक रखते है। छत्तीसगढ़िया किसानो को ज्यादा कीमत का झांसा एवं प्रलोभन देकर इन लोगो ने भाई भतीजो, मित्रों, नौकरों एवं जमीन दलालों के नाम पर खरीदी गयी है छत्तीसगढ़िया के भोलेपन के कारण जमीन बिक्री से प्राप्त राशि का सही निवेश नहीं हो पाया तथा बैठे बैठे पैसा खतम हो गया और कृषक भूमि- स्वामी से कृषि मजदूर की श्रेणी में आ गये बेनामी ट्रांजेक्शन को यदि सही तरीके से खंगाला जाये तो अरबो खरबो की बेनामी संम्पत्ति उजागर होगी।
श्री जोगी ने कहा है कि भाजपा शासन के 14 वर्षो के कार्यकाल में छत्तीसगढ़िया को लूटा एवं छला गया है तथा 3 चुनावों में भाजपाई प्रलोभन एवं झूठे वादों के जाल में फंस चुकी जनता अब चौथी बार भाजपाई जुमले बाजी एवं लफ्फाजी में फंसने वाली नहीं है। छत्तीसढ़िया ने आसन्न चुनाव में छत्तीसगढ़िया सरकार बनाने की ठान ली है और वह सरकार छत्तीसगढ़िया की, छत्तीसगढ़िया के लिए एवं छत्तीसगढ़िया के द्वारा अस्तित्व में आयेगी। छत्तीसगढ़िया कौन है इसे मेरे द्वारा पूर्व में ही परिभाषित किया जा चुका है। अब छत्तीसगढ़िया को मुगालते मे रखने का स्वप्न भाजपा देखना बंद कर दे और अपना बोरिया बिस्तर बांधना भी शुरू कर दे।