November 22, 2024

लापरवाह बस चालक ने स्कूली बस से मारी ठोकर घायलों को आई मामूली चोटें:इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन ?…

0

जोगी एक्सप्रेस 

शहडोल,अखिलेश मिश्रा । नगर में संचालित सरस्वती स्कूल के बस के सूत्रों की माने तो ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था जिस से दुर्घटना होना निश्चित ही था ,और होनी को कौन टाल सकता है ,जिस बात का डर था वही हुआ ,राह चलते राहगीरों जो रास्ते  से जा रहे थे  बस ने ठोकर मारी जिससे कई लोग घायल हो गए घायलों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शहर के जाने माने स्कूल में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा लेने रोजाना स्कूल जाते  हैं और ऐसे में यदि कोई घटना घटित हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसा ही एक मामला मंगलवार को दरभंगा चौक में हुआ है जहां सरस्वती स्कूल के बस में लगभग 70 से 80 छात्र-छात्राएं सवार थे ,लेकिन अचरज की बात तो यह है कि स्कूल से वाहन लेने जा रहे हैं ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त था लेकिन इस बात की स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी

यह है पूरा मामला

मंगलवार को बस चालक रामनिहोर सुबह-सुबह सरस्वती स्कूल से बस लेकर बच्चों को लेने जा रहा था तभी दरभंगा चौक के पास बस चालक ने 4 लोगों को टक्कर मारी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक की पिटाई कर दी जब मामला थाने पहुंचा तो बस चालक फरार हो चुका था और स्थानीय लोगों व पुलिस की पहल के बाद आरोपी बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

क्या दोषी है स्कूल प्रबंधन ?

सरस्वती स्कूल के संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां छात्र छात्राओं की जिंदगानी से खिलवाड़ किया जा रहा है शराब के नशे में वाहन चला रहे ड्राइवर यदि कोई बड़ी घटना को अंजाम देता तो कहीं ना कहीं सरस्वती स्कूल के प्रबंधक भी दोषी होते इतना ही नहीं इसके अलावा प्रबंधक द्वारा बस ड्राइवर की जांच भी नहीं की गई कि वह शराब के नशे में है या नहीं शायद स्कूल प्रबंधन ने खुले तौर पर यह छूट दे रखी है कि बस ड्राइवर कुछ भी करें प्रबंधन से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है और यही कारण है कि बस ड्राइवर बेखौफ शराब के नशे में बस चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *