कड़क हुए कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाह पाए गए 4 आवास मित्रों की सेवा समाप्त
जोगी एक्सप्रेस
भरतपुर जनपद अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों के ले-आउट 14 नवंबर तक करें पूर्ण
बैकुण्ठपुर , कलेक्टर कोरिया के समीक्षा बैठक में कार्य के प्रति लापरवाह पाए गए भरतपुर जनपद के चार आवास मित्रों को पद से प्थक करने के आदेश कल देर शाम जिला पंचायत से जारी कर दिए गए है। जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने कहा कि कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दायित्वों के प्रति लापरवाह पाए जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत सीइओ श्रीमती तूलिका ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रथम है इसमें निर्धारित दायित्वों में लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भरतपुर जनपद पंचायत के चार आवास मित्रों पर हुई कड़ी कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत की सीइओ श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक व कलेक्टर कोरिया श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत भरतपुर में तकनीकी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव और आवास मित्रों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री दुग्गा के द्वारा ग्राम पचायतों में चल रहे समस्त कार्यों के अतिरिक्त विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति के बारे में ग्राम वार समीक्षा की गई। इस बैठक में कार्य के प्रति लापरवाह पाए गए चार आवास मित्र श्री बिजेन्द्र कुमार प्रजापति, श्री हरिपाल सिंह, श्री रामनरेश यादव और श्री प्रीति सिंह को तत्काल प्रभाव से आवास मित्र के पद से पृथक कर दिया गया है। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही कर रहे सचिव और तकनीकी सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
जिला पंचायत की सीइओ श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि भरतपुर जनपद के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कलंेक्टर श्री नरेद्र दुग्गा ने सभी सचिवों और आवास मित्रों केा जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास कार्य शुरू कराने के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए आगामी 14 नंवबर तक सभी स्वीकृत चार हजार आवासों में अप्रारंभ आवासेंा के लेआउट पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होने राजमिस्त्री की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में निशुल्क राजमिस़्त्री का प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने सभी ग्राम पंचायत के कामगारों से राजमिस्त्री के प्रशिक्षण पाने के लिए आगे आने की अपील भी की है। राजमिस्त्री का निशुल्क प्रशिक्षण पाने के इच्छुक सभी व्यक्तियों केा आगामी 10 नवंबर तक अपने जनपद पंचायत में जाकर पंजीयन कराने को कहा है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने कहा कि प्रतिदिन कार्यों के प्रगति का आंकलन कर तकनीकी अधिकारी जिला पंचायत में रिपार्ट करें ताकि प्रगति का दैनिक आंकलन किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान आवासमित्रों के आंवटित ग्राम वार लक्ष्यों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि चार आवास मित्रों ने अपने दायित्वों के निर्वहन में भारी लापरवाही बरती है। इस कारण उन्हे तत्काल पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। आगामी 8 नवंबर को प्रधानमत्रंी आवास योजना की जनपद वार समीक्षा के तहत कलेक्टर केारिया द्वारा जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में सभी तकनीकी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ आवास मित्रों की समीक्षा बैठक ली जाएगी। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी संबंधितों केा समय पर उपस्थित होने के निर्देश जारी कर दिए गए है।