सिंघनपुर उपस्वास्थ्य केंद में नार्मल डिलीवरी में दो लड़का व एक लड़की का जन्म बना कौतुहल का विषय
जोगी एक्सप्रेस
एक साथ तीन बच्चों के जन्म से अस्पताल में खुशी का माहौल,अस्पताल में बच्चों को देखने उमड़ पड़े लोग
छत्तीसगढ़ ,बसना,मुस्ताफिज़ आलम /भुकेल।उप स्वास्थ्य केंद्र सिंघनपुर में श्रीमती सरिता दास पति सुरती दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम संकरी (भूकेल ) ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया ।
पहला बच्चा लड़का वजन 1 कि.800 ग्राम, दूसरा लड़की वजन 2 किलो एवम तीसरा बच्चा लड़का वजन 2 किलो तीनों स्वस्थ हैं तथा नार्मल डिलीवरी से पैदा हुए हैं ।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खरोरा (सिंघनपुर ) के संचालक सदस्य तरुण नर्मदा ने बच्चों को दूध पैकेट नेस्ट्रोजेन एवम मां को फल भेंटकर बधाई दिए । सम्भवतः नार्मल डिलीवरी में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल है जच्चा और तीनो बच्चे स्वस्थ है । बच्चों को देखने अस्पताल में लोग उमड़ रहे हैं ।वही अस्पताल में ख़ुशी का माहोल है । पूरे क्षेत्र में तीन बच्चों के एक साथ जन्म की चर्चा हो रही है ।