रीजनल अस्पताल कुरासिया में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया भाजयुमों मंडल अध्यक्ष का जन्मदिन

0
cmo2

jogi express 

चिरमिरी । युवा मोर्चा चिरमिरी मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संदीप चटर्जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में रीजनल अस्पताल चिरमिरी में मरीजों को फल वितरण कर जन्मदिन मनाया गया इस दौरान रीजनल हॉस्पिटल सीएमओ संजय सिंह द्वारा संदीप चटर्जी को मीठा खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी गयी कार्यक्रम में मुख्यरूप से अमित अग्रवाल,शिव सोनकर,प्रवीण सिंह,चोलु सेठिया, बंटू साहू, कुलदीप स्थापक , शिशिर  सेठिया, निशांत रावल, अरविंद अग्रवाल, रिंटू जैन, नब्बो रॉय, संतोष पोलाई, अंश महाराज, सौरभ , सुदीप, संजीव, मनोज पंडा एवं भाजयुमो मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed