विधायक विकास उपाध्याय ने शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 कोटा मारुति हाइट,मारुति विहार के अरुण सिंघानिया एवं वहा की आसपास की जनता के हाथों कराया गया भूमि पूजन,भूमि पूजन कर कार्य का किया गया शुभारंभ
,
इस सड़क के निर्माण से शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 कोटा,मारुति विहार,मारुति हाइट, चांदनी चौक,ब्राह्मण पारा, जनहित चौक, ढीमर पारा, कबीर चौक, मस्ज़िद रोड की जनता को मिलेगा सीधा फायदा
जनता की समस्या का समाधान ही मेरा पहला परम कर्तव्य है जनता को काफी दिनों से इस सड़क की मांग थी,जनता की मांग को किया गया पूरा-विकास उपाध्याय
रायपुर/15 मई 2020 आज रायपुर पश्चिम के वार्ड क्रमांक 23 शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड कोटा में सड़क निर्माण का पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अरुण सिंघानिया एवं आसपास की जनता के द्वारा नारियल फोड़ भूमि पूजन कर सड़क कार्य का किया गया शुभारंभ,सड़क ठीक न होने से वार्ड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जनता को होरही समस्या को देखते हुए तत्काल विधायक ने समस्या का किया समाधान विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा के वार्ड कोटा में आवागमन की समस्या को लेकर पिछले कई सालों से समस्या थी रोड खराब होने से गाड़ी,साईकल,ठेला,रिक्शा एवं अन्य वाहन वालो को घूमकर जाना पड़ता था और परेशानियों का सामना करना पड़ता था लोगो आने जाने में भी परेशानी होती थी जनता पूर्व की सरकार के समय से आवागमन की इस समस्या से ग्रसित थी जिसे पूर्व की सरकार ने जो 15 साल से थी जनता की इस मांग को अनदेखा कर इस ओर ध्यान नही दिया पर आज काँग्रेस की सरकार के आते ही जनता को होरही तकलीफ को समझते हुए जनता के समस्या का समाधान कर तत्काल भूमि पूजन कर सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया विधायक ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान ही मेरा पहला कर्तव्य है
इस सड़क के बन जाने से शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 कोटा मारुति हाइट,मारुति विहार,चांदनी चौक,ब्राह्मण पारा, जनहित चौक, ढीमर पारा, कबीर चौक, मस्ज़िद रोड की जनता को सीधा फायदा होगा अब जनता को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा आवागमन सुलभ एवं सरल होगा जिससे कम समय मे अपने स्थान तक पहुच सकेंगे आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम मे अरुण सिंघानिया,वार्ड पार्षद प्रकाश जगत,विधायक प्रतिनिधि टार्जन,प्रकाश मानिकपुरी,अमित दुबे,चंदन बारीक,मधु नायक,दिलीप नाग,इरफान खान,रवि विभार,आँशु शर्मा,सुनील नायक,मन्नू शर्मा,डॉ.वर्षा वरवंडकर,नेहा साठे,संगीत सिंह,मीना रामटेके,मीत कुमार,दिलीप नाग,विश्वकर्मा,उमेश साहनी, कमल सोनी,कुलदीप साहू एवं समस्त काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।