November 23, 2024

प्रदेश के 2.53 लाख जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन और राशन वितरण

0

रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पांच अप्रैल को दो लाख 53 हजार 683 जरूरत मंद लोगों को भोजन एवं राशन प्रदान किया गया। इसके अलावा एक लाख 27 हजार व्यक्तियों को मास्क आदि का वितरण किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरीब, मजदूर और निराश्रितों को शिविर लगाकर निःशुल्क भोजन और राशन का वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के दौरान फंसे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन, रहवास आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य शासन के खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में गरीब, मजदूरों, निराश्रितों को भोजन कराने के लिए लगाए गए शिविरों के लिए रियायती दर पर चावल का आबंटन जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। साथ ही जरूरत मंदों को राशन प्रदान किया जा रहा है राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 12 लाख 16 हजार 353 जरूरत मंदों को भोजन और राशन प्रदान किया गया है। साथ ही पांच लाख 71 हजार 736 लोगों को मास्क आदि का वितरण किया गया।

प्रदेश में शिविरों के माध्यम से पांच अप्रैल को राज्य के रायपुर जिले में 16 हजार 694 जरूरत मंद लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया। सुकमा जिले में 10 हजार 657 जरूरत मंदों को भोजन और राशन प्रदान किया गया है। साथ ही मास्क आदि भी प्रदान किया गया है। इसी प्रकार राजनांदगांव में 19 हजार 848, रायगढ़ 2 हजार 438, बस्तर में 18 हजार 218, कांकेर में 32 हजार 439, बीजापुर में 600, जशपुर में एक हजार 35, कोरिया में 16 हजार 241, सूरजपुर में 2 हजार 267, बालोद में 707, कबीरधाम में 413, बलौदाबाजार में 6 हजार 699, धमतरी में 2 हजार 491, दुर्ग जिलें में 46 हजार 618, महासमुंद में 757, बलरामपुर में 4 हजार 937, कोरबा में 6 हजार 672, सरगुजा में 2 हजार 273, जांजगीर-चांपा में एक हजार 963, बिलासपुर में 5 हजार 971, कोण्डागांव जिले में 2 हजार 76, दंतेवाड़ा में 24 हजार 26, बेमेतरा में 75, गरियाबंद में 14 हजार 45, नारायणपुर जिले में 845, मुंगेली में 11 हजार 672 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक हजार 16 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *