हेटस्पीच केस: सोनिया-राहुल-प्रियंका-अकबरूद्दीन के खिलाफ याचिका, सुनवाई आज
नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट में आज हेट स्पीच के एक और मामले में सुनवाई होगी. हिंदू सेना की ओर से दायर याचिका में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह खान, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और वारिस पठानके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्ला खान, अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान पर भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. हिंदू सेना के अलावा लॉयर्स वॉयस ने भी याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि इन बयानों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर उचित कार्रवाई की जाए.
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी.