जिला मुख्यालय मे 29 फरवरी से होगी राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता
कोण्डागांव
जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्यालय स्थित नवीन बैडमिटंन इण्डोर स्टेडियम मे दिनांक 29 फरवरी से 2 मार्च तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के तहत् खिलाड़ियो हेतु प्रवेश शुल्क एकल वर्ग के तहत् 300 एंव युगल वर्ग मे 500 रूपये की राशि निर्धारित है। उक्त रात्रिकालीन ओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता मे पंजीयन की अतिंम तिथि 28 फरवरी तक नियत है। इसके अलावा बाहर से आये खिलाड़ियो के लिए ठहरने एंव भोजन की व्यवस्था का प्रबंध भी किया जायेगा पंरतु बाहरी खिलाड़ियो के लिए यात्रा भत्ता का प्रावधान नहीं होगा।
प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि पुरूष वर्ग (युगल ओपन) प्रथम पुरस्कार 11000 एंव द्वितीय पुरस्कार 7000, पुरूष वर्ग (एकल ओपन) प्रथम पुरस्कार 7000 एंव द्वितीय पुरस्कार 4000, पुरूष वर्ग (युगल ओपन 40$ आयु वर्ग) प्रथम पुरस्कार 11000 एंव द्वितीय पुरस्कार 7000 दी जावेगी एंव महिला वर्ग (एकल) के प्रतियोगी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा। इस संबध मे जिला विज्ञान सूचना अधिकारी श्री हेमन्त भगत (मो.न 777089007), श्री दीपक मिनोचा (7000900028), श्री कौशल नेताम (8319715046), श्री दीपक टावरी (8435084350) से संपर्क किया जा सकता है।