November 24, 2024

MP में गाड़ियों के यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलना शुरू, देश का पहला राज्य बना

0

भोपाल
मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में आज से वाहन चालकों को यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस (Unified Registration Card and License) मिलने लगे. सीएम कमलनाथ (cm kamalnath) ने इसकी शुरुआत की. इसी के साथ मध्यप्रदेश अब यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला और यूनिफाइड लायसेंस जारी करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है.

सीएम कमलनाथ ने आज मंत्रालय में वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस जारी किए. उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य बन गया है जहां यूनिफाइड ड्राइविंग लायसेंस जारी किए गए हैं.यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग और समान पेटर्न के होंगे. नए कार्ड में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित सारी वैधता, इमरजेंसी नम्बर, ऑर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी.

सीएम कमलनाथ ने यूनिफाइड लाइसेंस भी दिए. यूनिफाइड कार्ड के उपभोक्ताओं को ये लाइसेंस टोकन के रूप में बांटे गए. मौके पर परिवहन विभाग के आयुक्त और अधिकारी उपस्थित थे. विभाग के मंत्री की मौजूदगी में उनके नेतृत्व के साथ ये काम किया गया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा परिवहन विभाग जल्द ही और लोगों को भी ये कार्ड और लाइसेंस जारी करेगा.

यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस से एक फायदा ये भी है कि सड़क दुर्घटना में मौत की स्थिति में अंगदान की प्रक्रिया जल्दी और आसानी से हो सकेगी. यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस और कार्ड होने से परिवार, पुलिस, प्रशासन और दूसरी एजेंसी को को-ऑर्डिनेट करने में आसानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *