November 24, 2024

राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे केजरीवाल

0

 
नई दिल्ली 

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की. राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घायलों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे. जीटीबी अस्पताल में सुबह 11 बजे से अबतक 31 लोगों को भर्ती कराया गया है.

 
दिल्ली हिंसा पर पूरा देश चिंतित
राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीएम ने बताया कि अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा. सीएम ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सामने शांति प्रार्थना करने आए थे जो अहिंसा के पुजारी थे.  
 
केजरीवाल ने की शांति की अपील
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति अपील की है. उन्होंने कहा है कि हिंसा में लोग किसी भी तरह से शामिल न हों. इससे पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में अमित शाह के अलावा, एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक शामिल हुए.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोग भड़काऊ बयान देने से बचें और किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें. अमित शाह ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को दिल्ली पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *