10 विकेट से हारी टीम इंडिया, 2013 के बाद मिली सबसे बड़ी हार
वेलिंग्टन
पहली पारी में 165 रन पर आउट हो गई थी टीम इंडियान्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 348 रन, 183 की बढ़तमैच की दोनों पारियों में नाकाम रहे कप्तान विराट कोहली वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में वर्ल्ड नंबर वन भारतीय टीम का प्रदर्शन दयनीय रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही पारियों में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. परिणाम यह हुआ कि उसे विकेटों के लिहाज से 2013 के बाद सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
तेज गेंदबाजों टिम साउदी (5) और ट्रेंट बाउल्ट (4) के कहर के आगे भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बेबस नजर आए. दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में 9 विकेट निकाले.