एग्जाम फीस से पड़ा व्यापमं पर आर्थिक संकट
भोपाल
व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं द्वारा साल 2019 सिर्फ पांच एग्जाम कराए गए हैं। हर रविवार को एग्जाम लेने वाला व्यापमं सिर्फ पांच एग्जाम तक ही सीमित रह गया है। जबकि व्यापमं अपने स्टाफ में लाखों रुपए वेतन के रूप में आवंटित कर रहा है। वहीं व्यापमं ने 2020 का परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। इसकी शुरूआत 25 अप्रैल से होने वाली स्कूल शिक्षा विभाग की प्रायमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा से होगी। जारी कार्यक्रम में व्यापमं पूरे साल में सिर्फ आठ परीक्षाएं लेगा। इसमें सिर्फ नियुक्ति संबंधी परीक्षा है। शेष प्रवेश कराने के लिए आयोजित कराई जाएंगी।
व्यापमं 2019 में सिर्फ पांच एग्जाम ही करा सका है। जबकि व्यापमं ने गत वर्षों में हरेक रविवार में एग्जाम कराए हैं। पांच एग्जाम कराने में व्यापमं को उतनी फीस भी नहीं मिल सकी होगी, जितनी राशि उन्होंने व्यापमं में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों में आवंटित कर दी है। इससे व्यापमं के खजाने पर काफी गहरा असर पड़ा है। आगामी वर्ष 2020 में परीक्षाओं को कराने का टाइम टेबिल भी तैयार कर लिया गया है, लेकिन इसमें व्यापमं ने ज्यादा परीक्षाओं को शामिल नहीं किया है। हालांकि व्यापमं अध्यक्ष प्रभांशु कमल ने व्यापमं पर आए आर्थिक संकट को देखते हुए सभी विभागों को बैठक लेकर उन्हें परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देशित कर दिया है।
ये पांच एग्जाम करा सका था व्यापमं
गत वर्ष व्यापमं ने जनरल नर्सिंग टेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (जीएनटीएसटी)और प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) सात आठ जुलाई, 29 जून को प्र एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), 13 जून को डिप्लोमा इन एनिमल एंड हस्बेंड्री इंटेस टेस्ट (डीएएचईटी), 14 जून को प्री विटनरी एंड फिशरीस इंट्रेंस टेस्ट (पीव्हीएंडएफटी) और नौ मई को प्री पालीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) का आयोजन किया गया। उक्त सभी परीक्षाओं में व्यापमं एक लाख विद्यार्थी तक नहीं जोड़ सका। उक्त परीक्षाओं की फीस से व्यापमं बामुश्किल एग्जाम के खर्चे ही निकाल सका है।
ये एग्जाम हुए प्रस्ताव
व्यापमं ने 2020 की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सबसे पहले बीस अप्रैल को स्कूल शिक्षा विभाग की प्रायमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट,सब इंजीनियर रिक्रूटमेंट टेस्ट, एनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट, नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट ऐंड प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट एग्जाम को शामिल किया गया है।
दो पाली में होगी पात्रता परीक्षा
व्यापमं 25 अप्रैल से शिक्षक भर्ती परीक्षा आनलाइन लेगा। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तथा दूसरी पाली सुबह दो से शाम पांच बजे तक चलेगी।
ये एग्जाम लेगा व्यापमं
- प्राइमरी स्कूल टीईटी 25 अप्रैल
- प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 16 से 17 मई 2020
- प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 24 मई 2020
- इंजीनियर भर्ती परीक्षा 6 से 7 जून
- एएनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट 20 से 21 जून
- प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 28 जून
- जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट 4 से 5 जुलाई 2020
- प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 4 से 5 जुलाई 2020