November 24, 2024

नई दिल्ली मैराथन शुरू, इन मार्गों पर तड़के 3 बजे से सुबह 11 बजे तक करें परहेज

0

 नई दिल्ली 
राजधानी में 23 फरवरी (रविवार) को नई दिल्ली मैराथन 2020 का आयोजन किया गया है। इसके चलते रविवार तड़के 3 बजे से सुबह 11 बजे तक नई दिल्ली इलाके के कई मार्ग बंद हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कुछ मार्गों को परिवर्तित भी किया गया है।

उधर, सचिन तेंदुलकर ने नई दिल्ली मैराथन 2020 को सुबह हरी झंडी दिखाई। मैराथन में देश-विदेश से आए करीब 11 हजार धावक पांच अलग-अलग श्रेणी में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई है।

 
स्टेडियम में प्रतिभागियों का प्रवेश गेट संख्या आठ और 13 और वीवीआईपी का प्रवेश गेट संख्या पांच से हुआ। दौड़ विभिन्न रास्ते से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर खत्म होगी।

इन रूटों पर किया गया डायवर्जन-

बसों को आश्रम से निजामुद्दीन की जगह सराय काले खां की तरफ रिंग रोड भेजा जाएगा।

एंड्रयूज गंज चौक से भीष्म पितामह मार्ग की जगह बसों को एम्स की ओर भेजा जाएगा।

नेहरू स्टेडियम से लाला लाजपत राय मार्ग की तरफ कोई बस नहीं जाने दी जाएगी। बसों को आश्रम चौक से सराय काले खां भेजा जाएगा।

ये रास्ते बंद रहेंगे-

-भीष्म पितामह मार्ग

-लोधी रोड पर इंडिया हैबिटेट सेंटर चौक से लोधी रोड फ्लाई ओवर 

-आर्चबिशप रोड

-सी हैक्सागन इंडिया गेट से शेरशाह रोड से जनपथ तक

-मानसिंह रोड

-मथुरा रोड व हुमायूं रोड के बीच सुब्रमण्यम मार्ग

-सीजीओ परिसर के आसपास

-मानसिंह रोड व सी हैक्सागन के बीच अकबर रोड 

यहां पार्किंग सुविधा-

नई दिल्ली मैराथन 2020 के दौरान बारापुल पार्किंग, स्कोप कॉम्प्लेक्स और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट संख्या पांच के पास वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *