November 24, 2024

तामिया का सफर यादगार और मनोरम बनायेगा “सेरेन्डिपिटी लेक एण्ड रिसोर्ट”

0

 भोपाल

वर्ष भर समशीतोष्ण जलवायु वाला तामिया मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के सबसे अधिक दर्शनीय क्षेत्रों में से एक है, जहाँ समय के साथ उसकी नैसर्गिकता अब तक बरकरार है। सतपुड़ा की वादियों में बसे यहाँ के गांव भी उतने ही पुराने हैं, जितनी इसके आसपास की प्रकृति। पर्यटकों के लिये यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है। यह जैव विविधता का महत्वपूर्ण स्थल भी है। यहाँ की नैसर्गिक पातालकोट क्षेत्र की भारिया जनजाति और उसका रहन-सहन लोगों के आकर्षण और शोध का विषय रहा है। इस क्षेत्र में "सेरेन्डिपिटी लेक एण्ड रिसोर्ट" खुल जाने से पर्यटकों के लिये अब तामिया का सफर यादगार और मनोरम हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की विशेष पहल पर 21 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो रहे इस रिसोर्ट से एक ओर जहाँ पर्यटकों की संख्या में वृध्दि होगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय भारिया जनजाति समुदाय को रोजगार के नये अवसर मिल सकेंगे और वे समाज की मुख्य धारा से जुड सकेंगे।

"सेरेन्डिपिटी लेक एण्ड रिसॉर्ट्स" तामिया एक शानदार 30 कमरों वाला ईको-एडवेंचर रिसॉर्ट है, जो महानगरीय वातावरण से दूर एक निर्मल और शांत वातावरण देता है और घर से दूर घर की भावना को जागृत करता है। सतपुड़ा पर्वत की गोद में बसा हुआ यह रिसॉर्ट पर्यटकों को प्राकृतिक और सांस्कृतिक आश्चर्य में डूबी एक रहस्यमयी यात्रा पर ले जायेगा। तामिया पहुंचकर पर्यटक प्रकृति की नैसर्गिक खूबसूरती से जुडेंगे और अपने आप को तरो-ताजा व जीवंत महसूस करेंगे।

पर्यटकों के लिये यहाँ करने के लिए बहुत कुछ है। पर्यटक चाहें तो यहाँ रात्रि में आकाश में झिलमिलाते लाखों तारों पर टकटकी लगा सकते हैं, इसके खूबसूरत इलाकों की सैर कर सकते हैं, "द हीलिंग विलेज" में अपना कायाकल्प कर सकते हैं। सेरेन्डिपिटी में "शिनरिन योकू" का अनुभव कर सकता हैं जो एक तरह का जंगल स्नान है जिसमें मन, आत्मा और शरीर को एक साथ ठीक करने का कार्य किया जाता है। सेरेन्डीपिटी  के "सोल करी-डाइनिंग रेस्तरां" में अपनी गैस्ट्रोनॉमी को संतुष्ट कर सकता हैं या "पपी द टशन-द ढाबा" में ग्रामीण पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकता है या बेलिनी-द बार में मनपसंद पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं या "विस्सो-द लाउंज" में मनचाहे संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं। व्यक्तिगत एडवेंचर्स का आनंद उठाने के लिये "तामिया एडवेंचर्स एंड बियॉन्ड" की मदद से एडवेंचर्स या ट्रेकिंग के रोमांच का आनंद ले सकते हैं या पातालकोट ट्राइबल दुकान में कलात्मक वस्तुओं या औषधियों की खरीदारी कर सकता है। सेरेन्डीपिटी ने मेहमानों की दुनिया के लिये कई अलग-अलग मनोरंजन और गतिविधियों के अनुभव की व्यवस्था की है। साथ ही वातानुकूलित आवासीय कमरों, अनुकूलित बाथरूम, व्हीलचेयर, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पर्यटकों की आसान पहुँच के लिये सुविधाजनक व्यवस्था भी की है। यहाँ पर्यटक अपने साथ पालतू जानवर भी ला सकते हैं।

पर्यटक यहाँ पर आदिवासी दोस्तों के साथ लुभावनी पगडंडियों पर नेचर वॉक कर, गूढ़, रहस्यमयी कहानियां सुनकर और भावपूर्ण वार्तालाप कर अपने आपको दूसरी दुनिया में होने का अहसास कर सकेंगे और अपने इस अनुभव को एक खूबसूरत और अप्रतिम संस्मरण के रूप में हमेशा याद रख सकेंगे। पर्यटक अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार सिरेन्डिपिटी के माध्यम से विशेष यात्रा कार्यक्रम बनाकर पातालकोट और उसके आस-पास के कई स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे। साथ ही रंगों को प्रचुरता से देखने, मनचाही सैर करने, विभिन्न देशी वनस्पतियों और इसके औषधीय गुणों को जानने, वन्य जीवों, झरनों, पहाड़ियों, मंदिरों, किलों, संग्रहालयों आदि का भ्रमण कर सकेंगे। यहाँ छु‍टिटयां बिताने का सबसे खूबसूरत, प्रिय और अच्‍छा अवसर यह है कि यहाँ आने वाला पर्यटक यहाँ का खूबसूरत अहसास और भावनायें अपने साथ लेकर घर जा सकेगा। "सिरेन्डिपिटी रिसॉर्ट्स" का दिलखुश आतिथ्य, रहस्यमय कहानियों की अनसुलझी जिज्ञासा, आतिथ्य में लगे जनजातीय लोगों के चेहरे की प्राकृतिक मुस्कुराहट के साथ ही अन्य और भी बहुत कुछ पर्यटकों को हमेशा याद रहेगा।

      यह रिसॉर्ट कुछ एकड़ क्षेत्र में झील के शानदार दृश्यों, हरे-भरे वातावरण, खड़ी पहाड़ियों और घाटी के साथ लगभग 3 हजार 500 एकड़ जंगल तक विशेष पहुंच के साथ फैला हुआ है। यह तामिया में सर्विस और स्टाईल के एक नये वर्जन को परिभाषित कर रहा  है। अछूता और अनिर्दिष्ट तामिया दुनिया से अलग होने और पूर्ण शांति का अनुभव करने के लिए आदर्श स्थान है। किसी भी मौके पर शहरी वातावरण से दूर प्रकृति के साथ जश्न मनाने के लिए सेरेन्डिपिटी एक परफेक्ट गेट-वे है। यह रिसॉर्ट नागपुर-छिंदवाड़ा-पिपरिया रोड पर स्थित है। यह नागपुर से केवल तीन घंटे की ड्राइव पर है और यहाँ आसानी से पहुँचा जा सकता है।

आवासीय व्यवस्था

पर्यटकों को ग्रामीण व आदिवासी परिवेश का एहसास कराने के लिये 185 वर्ग फुट औसत आकार के 6 फेमिली विलेज हट्स (झोपडियां) गांव की थीम को ध्यान में रखते हुए आदिवासी डिजाइन में बनाये गये हैं, जो कला का एक उत्कृष्ट नमूना है और प्रत्येक झोपड़ी एक परिवार या 4 लोगों के रहने के लिये आरामदायक है। इस रिसॉर्ट के अंदर पातालकोट विलेज हट्स में पर्यटक को शांति व सुकून का अनुभव देने की क्षमता हैं। ये झोपड़ियां जनजातीय सामुदायिक जीवन शैली पर आधारित हैं, जहाँ प्रकृति पर्यटक की आत्मा को परिपूर्ण और मन को तरो-ताजा कर सकेगी। पर्यटक इन विलेज हट से लगे हुये वीसो लाउंज तक पहुँच सकते हैं और सामने के खुले स्थान पर आउटिंग कर सकते हैं। इस इको रिजॉर्ट को आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ बनाया गया है। बडे रॉयल कॉटेज पर्यटकों को परिष्कृत आवास प्रदान करने के लिये उपयुक्त हैं। प्राकृतिक और आरामदायक साज-सज्जा के साथ ये कमरे पर्यटक व उसके आराम व परिवार के ठहरने के लिए एकदम सही हैं। डिस्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी से सुसज्जित ये कॉटेज ऊंची छत और बड़ी तस्वीर वाली खिड़कियों के साथ एक आधुनिक आवासीय वातावरण बनाती हैं। हरे-भरे प्राकृतिक परिवेश इन कॉटेज के तीनों तरफ स्थित हैं। एक बड़े परिवार या दोस्तों के समूह के पर्यटन को ध्यान में रखते हुए 185 वर्ग फीट औसत आकार और 55 वर्ग फीट औसत आकार की शीर्ष मंजिल के 2 डुप्लेक्स हट्स बनाये गये हैं, जिनमें 6 लोगों को आसानी से समायोजित किया जा सकता हैं। इसमें 4 लोग ग्राउण्ड फ्लोर पर और 2 लोग शीर्ष मंजिल पर रह सकते हैं। इसी प्रकार 255 वर्ग फीट औसत आकार के 6 डीलक्स डबल रूम और 3 डीलक्स ट्विन रूम भी बनाये गये हैं। कमरों में वाई-फाई सहित कई प्रकार की कॉम्प्लीमेंटरी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिये 255 वर्ग फीट औसत आकार के 13 रॉयल कॉटेज भी बनाये गये हैं।छत से झरने के आश्चर्यजनक दृश्य का लुत्फ उठाया जा सकता हैं। अतिरिक्त कीमत पर व्यक्तिगत बटलर की सेवायें ली जा सकती हैं। चयनित कमरों में एयर कंडीशनिंग, निजी बरामदा या सनडेक, डायरेक्ट डायल टेलीफोन, सैटेलाइट टी.व्ही., फ्लैट स्क्रीन टीवी, इन-रूम चाय व कॉफी मेकर, शावर, निजी मिनी बार, विशेष बाथरूम सुविधाएं, बाथरूम, हेयर ड्रायर, इस्त्री बोर्ड, 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध कर्मचारियों के माध्यम से कमरे और कॉटेज में ही चेक इन की सुविधा, द्वारपाल सेवा, अतिरिक्त लागत पर निजी बटलर सेवा, ट्रेवल एण्ड टूर सहायता, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, एडवेंचर प्लानर, दुकान-पातालकोट जनजातीय सामुदायिक केंद्र, कंप्यूटर और प्रिंटर एक्सेस, जिम, सार्वजनिक क्षेत्र में कॉम्प्लीमेंटरी वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

सम्मेलन और भोज

सिरेंडिपिटी में पर्यटकों के लिए अलग-अलग भोजन विकल्प उपलब्ध हैं, जिनका आनंद यहाँ के विशिष्ट स्थानों पर अपने स्वाद के अनुसार उठाया जा सकता है। सिरेंडिपिटी में बैंकेट, कॉम्पैक्ट मीटिंग, 100 अतिथियों के सेमिनार और 80 प्रतिनिधियों के  सम्मेलनों से लेकर किसी भी कार्यक्रम के लिए आदर्श बैठक व्यवस्था की गई है। एक सफल व्यवसाय समारोह, सम्मेलन या सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन में सहायता के लिए यह रिसॉर्ट आधुनिक सुविधायें प्रदान करता है और एलसीडी प्रोजेक्टर्स, वाई-फाई और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समुचित ढंग से संचालन के लिये संचार तकनीक के तकनीशियनों की एक टीम बनाई गई है। रिसॉर्ट के पास होस्ट के साथ ही एक समर्पित ईवेंट टीम और वेडिंग को-ऑर्डिनेटर है, जो यह सुनिश्चित करता हैं कि कोई भी आयोजन बाधारहित रहे जो इवेंट और एक्टिविटी गतिविधियों और बिलिंग सेवाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक है। रिसॉर्ट का उद्देश्य मेहमानों के एक यादगार कार्यक्रम या रात्रिभोज के साथ व्यवसाय या सामाजिक आयोजन के लिये उपयुक्त माहौल, मेनू, सजावट और मनोरंजन की व्यवस्था करना है।

हैल्थ एण्ड फिटनेस-कैराली आयुर्वेदिक फिटनेस सेंटर

पर्यटकों के स्वास्थ्य और फिटनेस की दृष्टि से कैराली आयुर्वेदिक फिटनेस सेंटर उपलब्ध है, जिसमें बहु-संवेदी अनुभव के साथ पारंपरिक स्वास्थ्य उपचारों सहित मालिश, शरीर स्पा और समग्र चिकित्सा का चयन कर पर्यटक लाभ उठा सकते हैं। साथ ही जापानी चिकित्सा पध्दति "शिनरिन-योकू" का लाभ भी पर्यटक ले सकते हैं। इस चिकित्सा पध्दति के अंतर्गत पर्यटक को वन वातावरण में ले जाने या जंगल स्नान कराकर उसे पुन: युवा और सबल बनाने वाले स्वास्थ्य लाभ कराये जाते है। इस चिकित्सा पध्दति के अंतर्गत पर्यटक को हर कुछ मीटर पर आसन और सुखद ट्रैक पर 2 से ढाई मीटर की पैदल दूरी पर एक शांत और धीमी गति से चलाया जाता है। यदि मौसम अनुकूल होता है, तो पर्यटक को प्राकृतिक जलमार्ग से भी ले जाया जाता है। यह इलाका सुरक्षित और रिसॉर्ट के करीब है। वन में चलने पर पर्यटक को प्राकृतिक मौन से मिलवाकर धरती का स्पर्श और अहसास कराया जाता है, पत्तियों की ध्वनि और उसकी बनावट से अवगत कराया जाता है, हवा की आवाज, हथेली पर ओस का स्पर्श आदि भी महसूस कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि जापानी चिकित्सा पध्दति शिनरिन-योकू 1980 के दशक के दौरान जापान में विकसित की गई जिसमें जापान और दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने एक जीवित जंगल की छतरी के नीचे समय बिताने के स्वास्थ्य लाभों पर वैज्ञानिक साहित्य के एक मजबूत निकाय की स्थापना की है और उनका यह शोध पूरी दुनिया में शिनरिन-योकू और वन थेरेपी स्थापित करने में मदद कर रहा है। इस चिकित्सा पध्दति से शरीर की नेचुरल किलर कोशिकाओं की संख्या में वृध्दि के साथ बूस्टेड इम्यून सिस्टम फंक्शनिंग, घटा हुआ ब्लड प्रेशर, कम तनाव, बेहतर मूड, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में वृध्दि, एडीएचडी वाले बच्चों में सर्जरी या बीमारी से त्वरित स्वास्थ्य लाभ, ऊर्जा स्तर में वृध्दि, बेहतर नींद, गहरा और स्पष्ट अंतर्ज्ञान, ऊर्जा प्रवाह में वृध्दि, भूमि और इसकी प्रजातियों के साथ संवाद करने की क्षमता में वृध्दि, एरोस/जीवन शक्ति के प्रवाह में वृध्दि, मित्रता का गहरा होना, खुशी की भावना में वृध्दि, प्रकृति के प्रति संवेदनाओं को खोलने का अंतर्ज्ञान,  अपने आसपास की दुनिया में नये तरीकों से संपर्क करना सीखना आदि लाभ मिलते हैं।

स्थिरता और सामुदायिक निवेश

यह रिसॉर्ट प्रत्येक पर्यटक अतिथि की यात्रा को यादगार और टिकाऊ बनाने की प्रतिबध्दता के साथ ही संस्कृति, पर्यावरण और पर्यटकों की आर्थिक स्थिति के प्रति भी गंभीर है। सिरेन्डिपिटी तामिया की उल्लेखनीय जैव विविधता के संरक्षण और अपने पर्यावरणीय संरक्षण के लिए समर्पित है। यह रिसॉर्ट स्थानीय कलाकारों के साथ पार्टनरशिप, स्थानीय युवाओं को शैक्षिक और व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करवाकर सामुदायिक भागीदारी भी सुनिश्चित करता है। अधिकांश कर्मचारी स्थानीय भारिया आदिवासी समुदाय के पातालकोट क्षेत्र के 12 गाँवों के हैं, जिन्हें रिसॉर्ट ने गोद लिया है और सभी एक्स-ताज आतिथ्य प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रशिक्षित हैं, जिससे पर्यटकों को एक दिलचस्प आतिथ्य का अनुभव मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *