बिजली की आख मिचौली से आम जनजीवन हुआ प्रभावित
जोगी एक्सप्रेस
तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली – पाली खण्डस्तरीय क्षेत्र में बीते कई दिनों से मेंटेनेस के नाम पर विभाग विधुत उपभोक्ताओं से मजाक कर रही है। दिन में कई कई घंटे बिजली के बन्द होने से आम जनजीवन प्रभावित है। खासकर बिजली कटौती के दौरान वह व्यवसाई जिनके प्रतिष्ठान बिजली पर ही निर्भर है उन्हें बेहद परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। हलाकि रोज होने वाले विधुत कटौती से कोई भी अछूता नही है फिर भी लाइट गुल होने के दौरान बड़े व्यवसाई अपने दुकान में लगे जनरेटर से सहारा लेकर अपना काम काज निपटा लेते है। नगर और ग्रामीण इलाके में शाम को होने वाली अघौसित कटौती से पूरा क्षेत्र वर्तमान प्रशासन को कोसते नजर आता है। जबकि शिवराज सरकार के द्वारा पुरे प्रदेश में अटल बिजली योजना के नाम पर खूब वाहवाही लूटी जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिन दीपावली के पूर्व भी बिधुत रख रखाव के नाम पर कई दिन बिजली की कटौती की गई लेकिन विभाग का जी नही भरा और फिर मेन्टिनेश के नाम पर आम जनता के साथ छलावा किया जाने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के मुताबिक गाँव में कई कई दिन बिजली नही आती जिससे गांव के लोग शाम होते ही अपने घरो में दुबक जाते है। ऐसा नही कि जिम्मेदारों को बिजली न होने की जानकारी न हो लेकिन कई दिनों तक विधुत सुधार नही हो पाता। पाली ब्लॉक के शहरी व ग्रामीण अंचलो के लोगो ने व्यवस्था को दुरुस्त कर हो रही अघौषित कटौती बन्द कराये जाने की मांग की है।