बेसहारा बच्चो के सहारा बने अखिलेश :बच्चो के संग मनाई दिवाली
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर ,यु तो दीपावली का पर्व खुशियों को संग ले कर आता है जहां अमीर गरीब का कोई भेदभाव नहीं होता ,वही कुछ मासूमो के हिस्से में खुशियों का ग्रहण लग जाता है ,माता पिता की कम आय ,,या दोनों में से किसी एक का न होना बच्चो के जीवन को प्रभावित करता है ,इन्ही नन्हे मासूम बच्चो के चेहरे की मुस्कान बनने का एक छोटा सा प्रयास छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने इस बार दीपावली विशेष तरीके से मनाया ,इस दीपावली में अखिलेश ने उज्जैन में गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाया उन्होंने बताया कि बचपन से ही खुशियां बांटने का शौक था इस बार उन्होंने सोचा कि महाकाल की नगरी में गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाया जाए
और वह सपरिवार बच्चों के साथ दीपावली मनाने चले गए अखिलेश ने बताया की खुशियां सिर्फ पैसों से नहीं आती खुशियां प्यार बांटने से भी आती है उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति को बहुत अच्छी नहीं है दिल में खुशियां बांटने का जज्बा है और इसी भाव के साथ वह लगातार खुशियां बांटते रहते हैं बच्चों के साथ उन्होंने खूब खेला पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी और बच्चों को दीपावली अच्छे से प्यार बांटकर कैसे मनाया जाता है यह भी सिखाया बच्चे उनके साथ बहुत प्रसन्न नजर है उन्होंने बताया कि पहली बार दीपावली अलग ढंग से मना रहे हैं अखिलेश ने बताया कि वह बहुत कमियों में रहे हैं इसलिए उंहें हर जरुरत मंद की जरूरत को समझना बहुत अच्छे से आता है और उनका मानना है कि ऊपर वाले ने जितना भी दिया है इतने में ही खुश रहकर जो भी हो सके लोगों की मदद करें और खुशियां बांटे