सेमिनार भवन और पुस्तकालय के लिए 50 लाख की घोषणा : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया
शासकीय महाविद्यालय बलौदाबाजार के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल
रायपुर, 20 फरवरी 2020नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया बुधवार को शासकीय महाविद्यालय बलौदाबाजार के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल भर की गतिविधियों, शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति सहित अन्य प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रर्दशन करने का उत्सव है। इस दिन उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओ को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ को लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ भविष्य निर्माण में आगे बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठा रहे है। खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश में आदर्श प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश के खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओ को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और युवा प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर महाविद्यालय में सेमिनार भवन निमार्ण के लिए 40 लाख रूपये और पुस्तकालय तथा फर्निचर के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय परिवार की अन्य मांगो को भी विभागीय मंत्रियों से समन्वय कर पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बलौदाबाजार के पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, जनपत पंचायत पलारी के अध्यक्ष श्री खिलेन्द्र वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के. उपाध्याय सहित सर्वश्री सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश यदु, परमेश्वर यदु, उमेश ठाकुर, सुश्री सुमित्रा बंजारे, गंभीर ठाकुर, लोकेश्वरी साहू, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।