November 24, 2024

गार्गी कॉलेज में फेस्ट के दौरान हुई बड़ी चूक- जांच कमिटी

0

नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में सेक्सुअल हैरसमेंट के मामले पर जांच के लिए बनी फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने स्टूडेंट्स के बीच माना है कि कॉलेज फेस्ट के दौरान में सिक्योरिटी में बडी चूक हुई है। सोमवार को गार्गी कॉलेज की स्टूडेंट्स की इस कमिटी के साथ जनरल बॉडी मीटिंग हुई। स्टूडेंट्स ने बताया कि कमिटी ने माना है कि फेस्ट के दिन सिक्यॉरिटी में खामियां थीं और कॉलेज अंदाजा नहीं लगा पाया कि कितने लोग फेस्ट के दौरान कैंपस में आ सकते हैं। कमिटी ने इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी (आईसीसी) पर भी जोर दिया है और फरवरी आखिर तक नई आईसीसी बनाने पर जोर दिया है। कमिटी की यह पहली रिपोर्ट मानी जा रही है। कमिटी और गहराई से सोच-विचार कर फाइनल रिपोर्ट जारी करेगा।

गार्गी स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि कमिटी का कहना है कि उसके सवाल के जवाब पुलिस से भी नहीं मिले हैं और कई लेवल पर गड़बड़ियां हैं, इसलिए उसे फाइनल रिपोर्ट के लिए और वक्त चाहिए। स्टूडेंट्स का भी कहना है कि पुलिस लेवल पर अब तक ठोस एक्शन नहीं लिया गया है। असली दोषी फरार हैं। गार्गी की एक स्टूडेंट ने बताया कि कॉलेज की फैक्ट फाइनिंग कमिटी ने यह तथ्य माना है कि अभी कॉलेज की जो आईसीसी है वो पक्षपाती है और मजबूत नहीं है। कमिटी ने हमसे कहा है कि नई आईसीसी यूजीसी के नियम के तहत बनायी जाने की सिफारिश की गई है। कमिटी ने यह भी सिफारिश की है कि जेंडर मामलों में स्टाफ को जागरूक किया जाए।

स्टूडेंट्स ने बताया कि फेस्ट रेवरी का बजट कॉलेज ने बता दिया है मगर पूरा नहीं। अब स्टूडेंट्स आरटीआई जैसे दूसरे तरीकों से इसका बजट जानने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि सिक्योरिटी में हुए इन गड़बड़ियों में शामिल टीचर्स फेस्ट के पदों से इस्तीफा दें। हालांकि, यह फैसला कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *