मध्यप्रदेश में राज्य सभा की तीन सेटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान इसी माह
भोपाल
मध्यप्रदेश में राज्य सभा की जो तीन सीटें रिक्त हो रही है उन पर चुनाव की तारीखों का एलान इसी माह हो सकता है। इस पर चर्चा के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव और विधानसभा के प्रमुख सचिव और राज्यसभा चुनाव के लिए रिर्टनिंग आफीसर एपी सिंह को चुनाव आयोग ने इसी माह दिल्ली बुलाया है। वहां नौ राज्यों के अफसरों की बैठक कर चुनाव आयोग इन पदो को भरे जाने के लिए तारीखों का एलान करेगा।
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा से सदस्य बनाए गए दिग्विजयसिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। इन तीनों स्थानों के लिये चुनाव होंने है। इन चुनावों की रुपरेखा और समय तय करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा में रिटर्निंग आफीसर एपी सिंह को 13 फरवरी को दिल्ली बुलाया है।वहीं जिन राज्यों में राज्यसभा सदस्यों के रिक्त पदों को भरा जाना है ऐसे सभी पंद्रह राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को 19 फरवरी को दिल्ली तलब किया गया है। इनके साथ चर्चा के बाद चुनाव आयोग राज्यसभा चुनावों की तारीखों और कार्यक्रम का एलान करेगा।