भगत सिंह की फांसी के रिहर्सल में बच्चे की मौत
मंदसौर
एमपी के मंदसौर में एक बच्चे की जान उस वक्त चली गई जब भगत सिंह पर नाटक की रिहर्सल के दौरान फांसी का फंदा उसकी गर्दन पर कस उठा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियांशु मालवीय (12) शहर के स्कूल में सालाना प्रोग्राम के दौरान शहीद-ए-आजम भगत सिंह और सुखदेव की जिंदगी पर नाटक हुआ था।
प्रियांशु ने उस नाटक में अंग्रेज सिपाही की भूमिका निभाई थी। स्कूल में कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रियांशु घर आ गया और अगले दिन वह अपने खेत में भगत सिंह बनकर नाटक की रिहर्सल करने लगा। वह जब भगत सिंह को फांसी का फंदा लगाने का सीन खेलने लगा तो खेत में बने टपरे के बांस में उसने रस्सी का फंदा कस दिया।
जैसी ही उसने दूसरे छोर पर फंदा अपनी गर्दन में डाला तो फंदा उसकी गर्दन में फंस गया। दम घुटने से प्रियांशु की मौत हो गई। घर वालों ने जब उसे देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस का कहना है कि मौके से एक मोबाइल मिला है, जिसमें स्कूल में हुए नाटक का मंचन है। उसी आधार पर पुलिस और घर वालों ने अंदाजा लगाया कि फांसी का सीन करने के दौरान प्रियांशु की मौत हुई।