बारिश से राज्य में जनजीवन प्रभावित,ठंड बढ़ी
रायपुर
फरवरी के महीने में भी इस तरह बारिश हो सकती है शायद अंदाजा नहीं था लेकिन मौसम का मिजाज है कभी भी बदल जाता है। परसों रात को हुई बारिश कल की बूंदाबांदी और आज फिर हुई तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है। कोहरा छाया हुआ है ठिठुरन बढ़ गई है। एक दो दिन और ऐेसे ही स्थिति रह सकती है विभाग ने चेताया है। स्कूल-कालेज दफ्तर से लेकर बाजार तक में कामकाज प्रभावित हुआ है। हवाई जहाज की उड़ान भी प्रभावित हुई है।
गुरुवार को सुबह से धुंध और कोहरे की चादर शहर में लिपटी रही। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर 10 बजे तक बारिश तेज हो गई। बलरामपुर जिले व आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने की खबर है।मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बीपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार तक बारिश के आसार हैं। नया पश्चिम विक्षोभ का असर दो दिन तक रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिम विक्षोभ व पूर्वी विदर्भ तक द्रोणिका बनी हुई है। ये सिस्टम गुरुवार को खत्म हो रहा है, लेकिन एक नया सिस्टम भी बन गया है। इधर विमानतल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट को भुवनेश्वर, इंदौर उड़ान को भोपाल, विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली फ्लाइट को भुवनेश्वर, इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट को नागपुर, दिल्ली उड़ान को नागपुर और बेंगलुरू उड़ान को भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा।