होममेड फेस पैक्स से ऑइली स्किन की परेशानी को कर दूर
स्किन पर पिंपल्स और ऐक्ने की सबसे बड़ी वजह होती है पोर्स से निकलने वाला ऑइल। दरअसल, ऑइल के कारण एक ओर स्किन पर ज्यादा धूल और प्रदूषण चिपकता है वहीं दूसरी ओर ये कण पोर्स को भी बंद करना शुरू कर देते हैं। ये स्किन प्रॉब्लम्स को जन्म देना शुरू कर देते हैं, जिसके लिए लंबा ट्रीटमेंट तक लेना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति आए इससे पहले ही बेहतर है कि घर पर ऐसे फेस पैक्स ट्राई किए जाएं जो ऑइल आने की समस्या को कम करते हुए पोर्स को क्लीन करते हैं और स्किन को प्रॉब्लम फ्री बनाए रखते हैं।
बेसन और दही
एक बोल में एक टेबलस्पून बेसन लें और इसमें दो चम्मच दही मिलाएं। इसमें तीन-चार बूंदें नींबे के रस की डालें। अच्छे से मिक्स करने के बाद हल्के हाथ से चेहरे पर इस पैक को लगाएं। 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से फेस साफ कर लें। कई लोगों को नींबू के रस के कारण जलन की समस्या होती है, ऐसे में पैक को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ दही और बेसन ही मिलाएं। नींबू के रस की जगह गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है।
पुदीना और शहद
पुदीना और शहद दोनों ही स्किन की अशुद्धियों को दूर करने में काफी कारगार माने जाते हैं। ये न सिर्फ पोर्स को क्लीन करते हुए ऑइल की समस्या को कम करते हैं बल्कि बैक्टीरिया को पनपने से भी रोकते हैं, जिससे ऐक्ने की समस्या जन्म नहीं ले पाती। इन दोनों चीजों से बने पैक के लिए आप बस एक बोल में दो चम्मच शहद लें और उसमें 5-6 पिसे हुए पुदीना के पत्ते मिला लें। इन्हें अच्छे से घोट लें और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। पैक को लगाने पर थोड़ा ठंडा लग सकता है लेकिन अगर इससे स्किन पर इरिटेशन होने लगे तो चेहरा तुरंत धो लें।
नीम फेस पैक
स्किन से जुड़ी कोई भी परेशानी हो उसे दूर करने के लिए नीम से बेहतर क्या ही हो सकता है। चाहे रैशेज हों, ऐक्ने हो, पिंपल्स हो या और कोई परेशानी, हर चीज का हल नीम में छिपा है। यूं तो मार्केट में नीम के कई तरह के फेस पैक्स अवेलेबल हैं, लेकिन अगर आप इसे घर पर बनाकर ऑइली स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए एक कप नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें एक नींबू का रस मिला लें। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के गरम पानी से धो लें। यह पैक हर स्किन टाइप को सूट करेगा।
मसूर दाल पाउडर पैक
दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। यह न सिर्फ ऑइली स्किन की समस्या को दूर करेगा बल्कि स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी। यह पैक स्किन टोन को सुधारने में भी मदद करता है।
खीरे का पैक
खीरे को कद्दूकस कर लें और उसमें एक टी-स्पून नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर स्किन पर लगाएं। चाहे तो आप इसे आइस ट्रे में डालकर जमा सकती हैं और फिर क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती हैं। ये दोनों ही मेथड आपको ऑइली स्किन से छुटकारा दिलाने के साथ ही पोर्स के साइज को भी छोटा करने में मदद करेंगे।
मुल्तानी मिट्टी का पैक
मुल्तानी मिट्टी ऐसी चीज है जिसे आप बस पानी या गुलाब जल के साथ भी घोलकर हर दिन चेहरे पर लगाएं तो फेस पर तेल आने की समस्या दूर होने लग जाएगी। वैसे इस पैक के असर को और बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें नींबू का रस और दही मिलाया जा सकता है। इन दोनों चीजों को डालें तो पानी का उपयोग न करें। इसकी जगह गुलाब जल का ही यूज कर सकती हैं।